धमतान साहिब गांव की खिलाडी बेटी कें साथ हुआ अन्याय- रंगी राम नैन
हरियाणा आइस स्केटिंग के महासचिव दीपक कोहाड पर लगाए भेदभाव करने के आरोप
सारे आरोप जो मेरे उपर लगाये है सब बेबुनियाद है -दीपक कोहाड
नरवाना, 3 जुलाई (अटल हिन्द ब्यूरो )
गांव धमतान साहिब गांव(Dhamtan Sahib) की आइस स्केटिंग खिलाडी चाहत के पिता ने अपनी बेटी कें खेल में अन्याय व भेवभाव के आरोप हरियाणा आइस स्केटिंग के महासचिव दीपक कोहाड (General Secretary of Haryana Ice Skating Deepak Kohad)पर लगाए हैं । दूसरी तरफ हरियाणा आइस स्केटिंग के महासचिव दीपक कोहाड ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है तथा कहा है कि हरियाणा आइस स्केटिंग संघ हमेशा खिलाडिय़ों के हित के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा मेरा व्यक्तिगत इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है ।
उपमंडल नरवाना के धमतान साहिब की खिलाडी बेटी के साथ खिलाफ हुई ना इंसाफी के खिलाफ प्रवख्ता रंगी राम नैन ने कहा की जल्दी ही लिया जायेगा बडा फैसला। नैन ने कहा की जल्द ही आयोजन करने के अलावा मुख्यमंत्री, केन्द्रीय खेल मंत्री, राज्य खेल मंत्री व स्थानीय मंत्री कृष्ण बेदी व हरियाणा ओलमिपक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात करके हरियाणा आइस स्केटिंग के महासचिव दीपक कोहाड व दूसरे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने व बेटी को न्याय दिलवाने की गुहार लगाएंगे। इसके अलावा पीडित आइस स्केटर्स चाहत के पिता प्रदीप जेलदार धमतान साहिब ने कहा कि हरियाणा आइस स्केटिंग के महासचिव दीपक कोहाड व एक अन्य पदाधिकारी आरंभ से ही उसकी बेटी को हराना या प्रतियोगिता के बाहर निकालना चाहते थे, जिससे कि वो खिलाडी चाहत की बजाय अपनी पंसदीदा लडकी को उसके स्थान पर खिलवाया जा सके।
आखिर क्या था मामला-
पीडित आइस स्केटर्स चाहत के पिता प्रदीप जेलदार के अनुसार उनकी बेटी व दूसरे प्रदेशों की छह लडकियां आइस स्केटिंग की नेशनल प्रतियोगिता में एक साथ आइस स्केटिंग कर रही थी। उसी कडी में एक आइस स्केटर्स ने हरियाणा के धमतान गांव की लडकी चाहत नैन को जानबूझ कर गिरा दिया था। जिस कारण चाहत नैन हरियाणा के लिए पदक नहीं जीत पाई। इस बाबत जब चाहत नैन व उसके पिता प्रदीप ने हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव दीपक कोहाड को इस बाबत सबूत व मौके पर बनी विडियो क्लीप दिखा कर ऑबक्शन उठाने के लिए कहा। जिसे हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन महासचिव दीपक कोहाड ने जानबुझ कर अनसुना कर दिया। जिससे कि नरवाना की बेटी नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा न ले सके। स्टेट लेवल पर भी किया गया था धोखा नरवाना की बेटी चाहत के पिता प्रदीप जेलदार के अनुसार दीपक कोहाड व टीम के दूसरे पदाघिकारियों को इस नैशनल चैम्पियनशिप के आरंभ से ही चाहत से रंजिश रखते है। इसीलिए ही उन्होंने स्टेट चैमिपयनशिप में चाहत को जीत के बावजूद भी प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था। वो उसके स्थान पर रोहतक के एक कोच की बेटी को खिलाना चाहते थे। इसका विरोध करने के बाद ही उन्होंने अपनी गलती मानते हुए चाहत का चयन नेशनल के लिए किया था। मगर वो अंदर खाते चाहत के प्रति रंजिश पाले हुए थे।
वर्जन
सारे आरोप जो मेरे उपर लगाये है सब बेबुनियाद है, देहरादून में राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता भारतीय आइस स्केटिंग संघ द्वारा कराई गई थी जिसमें रेफऱी और चीफ रेफऱी भारतीय आइस स्केटिंग संघ द्वारा निर्धारित किए गए थे जो कि अलग अलग राज्यों से थे हरियाणा का कोई भी ऑफिसियल आइस पर रेफरी भी नहीं था । जब मेरे सामने यह बात लाई गई कि हमारी खिलाड़ी को गिराया गया है तो मैंने टीम मैनेजर के साथ ऑब्जेक्शन करने पर हमें चीफ रेफरी द्वारा बताया गया कि खिलाड़ी ब्लेड के टकराने से गिरी है न कि धक्का मारने से इस रेस को भारतीय स्केटिंग संघ के अध्यक्ष भी उसी समय स्टेज से देख रहे थे और पूरी निष्पक्ष जाँच के बाद ही निर्णय लिया गया था और चीफ रेफरी का का निर्णय अंतिम निर्णय होता है। हरियाणा आइस स्केटिंग संघ हमेशा खिलाडय़िों के हित के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा मेरा व्यक्तिगत इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है महासचिव होने के नाते मैं टीम मैनेजर के साथ ऑब्जेक्शन में शामिल हुआ था जो निराधार पाया गया । पूरी प्रतियोगिता का सीधा सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर लाइव किया गया था । खिलाड़ी को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए उसको जीत के साथ साथ हार को भी मानना चाहिए । मेरा सभी खिलाडिय़ों से यही अनुरोध है अपने अभ्यास को जारी रखें ताकि हम आने वाली प्रतियोगिता में मेडल जीतने का काम करें ।
-दीपक कोहाड, महासचिव हरियाणा आइस स्केटिंग