एसपीएसएच पटौदी के नरेश शर्मा प्रधान और फतह सिंह उजाला महासचिव मनोनीत
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के सानिध्य में जिला पटौदी की इकाई की उद्घोषणा
डॉ नरेंद्र सिंह यादव और परमेश रंजन एसपीएसएच पटौदी के संरक्षक बने
श्रमजीव पत्रकार संघ हरियाणा की अध्यक्ष डॉ इंदु बंसल भी मौजूद रही
फतह सिंह उजाला
आश्रम हरी मंदिर । श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के द्वारा हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी जिला इकाई का गठन करते हुए पदाधिकारी का मनोनयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जिला पटोदी इकाई की उद्घोषणा महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के सानिध्य में संस्था परिसर में ही आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई । इस मौके पर विशेष रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंदु बंसल, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल, प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा विशेष रूप से मौजूद रहे।
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के गठन की जरूरत से लेकर लगभग 6 माह के दौरान किए गए पत्रकार हित की जानकारी महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज को दी गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इंदु बंसल ने दृढ़ निश्चय के साथ बताया नवंबर 2025 तक हरियाणा प्रदेश में 27 जिला कार्यकारिणी का गठन करने के साथ ही राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिस प्रकार से भाजपा के द्वारा अपने संगठनात्मक 27 जिले बनाए गए हैं । इस प्रकार से श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा भी हरियाणा प्रदेश में 27 जिलों में कार्यकारिणी और पदाधिकारी के मनोनयन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । अभी तक 6 जिलों में कार्यकारिणी का गठन हो चुका है और इसी सप्ताह में यूनियन टेरिटरी चंडीगढ़ तथा सिरसा जिला की कार्यकारिणी का गठन भी कर लिया जाएगा।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के सानिध्य में और प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंदु बंसल एवं प्रदेश महासचिव राकेश आहूजा की मौजूदगी में श्रमजीवी पत्रकार संघ पाटोदी जिला इकाई के पदाधिकारी के मनोनयन और पद की घोषणा की गई । नरेश शर्मा को जिला प्रधान, मोहम्मद रफीक खान को जिला उप प्रधान, हंसराज यादव को जिला संगठन सचिव, फतह सिंह उजाला को जिला महासचिव, मुकेश सैनी को जिला सचिव, जेपी शर्मा को जिला सह सचिव, राजेश कुमार भारद्वाज को जिला सहसचिव, शमशेर सिंह को जिला प्रचार सचिव, करण लखेरा को जिला प्रचार सचिव, धीरज शर्मा को जिला सोशल मीडिया प्रभारी, मीर सिंह को जिला सोशल मीडिया प्रभारी, राधे पंडित को जिला प्रिंट मीडिया प्रभारी, शिवचरण को जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी, वासुदेव यादव को जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी और अनिल कुमार यादव को जिला मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपते हुए मनोनयन किया गया है।
इसी मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पटौदी इकाई के लिए संरक्षक के रूप में डॉक्टर नरेंद्र यादव और आईआईटीयन परमेश रंजन ने यह दायित्व सहर्ष स्वीकार किया । पटौदी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट विशाल सिंह चौहान , पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट संदीप यादव और एडवोकेट पवन जांगड़ा ने पाटोदी जिला इकाई के पत्रकारों के लिए लीगल एडवाइजर के तौर पर अपना समर्थन दिया है । मनोनीत पटौदी पत्रकार इकाई के द्वारा प्रदेश के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि संघ के मोटो “मैं नहीं हम” को प्राथमिकता देते हुए ही पत्रकार संघ की नीतियों के अनुरूप पत्रकार हित में कार्य करते रहेंगे।
Add A Comment