AtalHind
हरियाणा

अंबाला में बढ़ता जा रहा क्राइम का ग्राफ, अब बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग

अंबाला : अंबाला जिले में आए दिन गोली चलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को रात को भी अंबाला में फायरिंग की घटना सामने आई। आरोप है कि नकाबपोश बदमाशों ने आकर टूर ट्रैवल का काम करने वाले नवनीत कालड़ा पर गोली चला दी। जिसमें गोली नवनीत के पैर पर जा लगी। जिसके बाद घायल नवनीत को आसपास के लोगों अंबाला शहर के सिविल अस्पताल ले गए। सूचना पर पुलिस ने नवनीत कालड़ा के बयान दर्ज किए हैं।

पुलिस ने मौके से 2 खोल किए बरामद 

अंबाला सेक्टर-9 थाना के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नगर इलाके में नवनीत नाम का व्यक्ति टूर ट्रैवल का काम करता है। वह अपनी दुकान पर ही बैठा था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश आए और नवनीत पर फायर कर दिया। फायर होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मिलकर घायल नवनीत को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो खोल बरामद कर लिए हैं। वहीं अस्पताल पहुंचे घायल नवनीत के पैर से 3 घंटे बाद भी गोली नहीं निकली जा सकी थी। घायल के परिजनों ने आरोप लगाए कि तीन घंटे से बस इधर उधर घुमा रहे हैं लेकिन पैर से गोली नहीं निकाल रहे।

Advertisement

Related posts

रोहतक में बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

admin

भाजपा के नेताओं (प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री) का झूठ सुनते रहे? ‘ऑपरेशन गंगा’ एक विराट झूठ है? छात्र -छात्राएं किसी तरह बचते-बचाते बगल के देशों की सीमा पार कर पाए

atalhind

सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन को गोलियों से भूना

atalhind

Leave a Comment

URL