ये कैथल पुलिस है कहीं भी किसी के घर में घुस कर मारपीट कर सकती है फिर कहते है पुलिस पर विश्वाश करों
कैथल में खाकी पर फिर दाग : सीआईए पुलिस के एएसआई सहित 11 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
कैथल () अदालत के आदेश पर कैथल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर कैथल सीआईए पुलिस के एएसआई सहित 11 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुभाष नगर निवासी एक महिला ने सीआईए पुलिस के 11 कर्मचारियों पर घर में घुसकर मारपीट करने,चोट पहुंचाने, मोबाइल छीनने और छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। इस पर अदालत के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने एएसआई मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार और 7 अन्य पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपियों ने 31 जुलाई को बिना अनुमति के जबरन उसके घर में घुस मारपीट करते हुए चोट पहुंचाई और जबरन मोबाइल छीन लिया। शिकायत को संज्ञान में लिए जाने पर महिला ने अदालत की शरण ली और अदालत के आदेश पर देर रात सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।