AtalHind
खेल

फर्रूखनगर में 100 मीटर की दौड़ में रामरति खवासपुर प्रथम स्थान पर रही

फर्रूखनगर में 100 मीटर की दौड़ में रामरति खवासपुर प्रथम स्थान पर रही

विजेताओं को 2100, 1100 रूपये तथा 750 रूपये का पुुरस्कार

मटका दौड़ में सुनीता गांव मोकलवास की प्रथम स्थान पर रही

Advertisement

उद्देश्य महिलाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करना

फतह सिंह उजाला
पटौदी। महिला एंव बाल विकास विभाग फर्रूखनगर के सौजन्य से सोमवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय फर्रूखनगर प्रांगण में एक दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उसका शुभारम्भ सीडीपीओ मिनाक्षी व प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता रही प्रतिभागियों को सरकार की योजना के तहत प्रमाण सौपे व क्रमशः 2100, 1100, 750 रूपये की राशि उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे ।

Ramrati Khawaspur stood first in the 100 meters race in Farrukhnagar

Advertisement

इस मौके पर सीडीपीओ मिनाक्षी ने बताया कि सरकार की योजना के तहत कामकाजी महिलाओं के उत्साह वर्धन के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । इन प्रतियोगिताओ का मुख्य उदेश्य ग्रामीण आंचल की कामकाजी महिलाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। उन्होने बताया कि महिलाये घरेलू कामकाज में इतनी व्यस्त हो जाती है कि वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल ना रखकर व्यस्त जीवन में लीन हो जाती है । जिससे वह मानसिक , शारीरिक रूप से पीडित हो जाती है। जिसके कारण उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा दम तोड देती है । उन महिलाओ को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा उजागर करने का अवसर प्रदान किया जाता है । विभिन्न खेलो की विजेता प्रतिभागी को प्रथम आने पर प्रमाण पत्र के अलावा 2100 रूपये, दूसरे नंबर पर आने वाली को 1100 रूपये तथा तृतीय स्थान के लिए 750 रूपये दिए जाते है । उन्होने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार रहे ।

100 मीटर की दौड़ में रामरति खवासपुर प्रथम स्थान, सरिता जुडौला दूसरा स्थान एवं रीना खेड़ा खुर्मपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में प्रिया भांग रोला प्रथम स्थान, माया देवी चांद नगर दूसरा स्थान एवं सुष्मिता बासंकुसला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में सुनीता मोकलवास प्रथम स्थान, शकुंतला खेड़ा खुर्मपुर दूसरा स्थान एवं सुमित्रा हरिनगर डूमा तीसरा स्थान प्राप्त किया। आलू चम्मच दौड़ में ज्योति खेड़ा खुर्मपुर प्रथम स्थान, मुनेश खवासपुर दूसरा स्थान एवं लक्ष्मी मुशेदपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में वर्षा बिरहेडा प्रथम स्थान, नेहा यादव झुंडसराय दूसरा स्थान एवं आदर्श जोड़ी खुर्द ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में मीनाक्षी जोनियावास प्रथम स्थान, मनीषा जाटोला दूसरा स्थान एवं कोमल बास्कुशला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, प्रिंसिपल जितेंद्र यादव, पीटीआई ललित कुमार, सुपरवाइजर सुषमा देवी, रेखा देवी, लक्ष्मी, ज्योत्सना, कृष्णा रानी, दिनेश सिंह एवं लिपिक सतबीर यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अंधेरगर्दी का हरियाणा में सबसे विलक्षण नजारा,एथलेटिक ट्रैक के बीचों-बीच मैदान में छोड़ दिया  बिजली का खंभा

admin

जब मेडल जीते तो देश का गौरव बताया, न्याय के लिए आवाज़ उठाई तो क्या देशद्रोही हो गए हैं?

editor

कैथल के हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में   विश्व में किया प्रदेश का नाम रोशन: एसडीएम

atalhind

Leave a Comment

URL