AtalHind
कैथलहरियाणा

कैथल में  शहीदों के सम्मान में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, पवन सैनी रहे मौजूद

कैथल में  शहीदों के सम्मान में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, पवन सैनी रहे मौजूद


कैथल, 13 अगस्त (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल   ) शहीदों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने ‘वंदे मातरम और ‘भारत माता की जय के नारे लगाए। इस भव्य यात्रा से कैथल शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा । सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, पवन सैनी ने वंदे मातरम का जयकारा लगाते हुए तिरंगा यात्रा की शुरुआत की।  तिरंगा यात्रा कैथल स्थित सैक्टर 21 जिमखाना क्लब से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक से होते हुए पेहवा चौक, जाट कॉलेज, लघु सचिवालय से होते हुए सेक्टर 19, ढांड रोड, लाला चरण दास मार्ग से होते हुए विधायक लीला राम के निवास स्थान पर यात्रा सम्पन्न हुई।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. पवन सैनी ने कहा कि तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित हे मातृभूमि तुझे और क्या दूं। हमारा जवान देश की आन बान और शान को बचाए रखने के लिए कभी पीछे नहीं हटता। हर युद्ध में हमारे वीर जवानों ने कुर्बानियां देकर देश की रक्षा की है। भारतीय जनता पार्टी इन गुमनाम शहीदों की याद में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दे रही है।

शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को आजाद करवाया है। ये वीर हमारे देश की आन बान शान थे, हैं और हमेशा रहेंगे। तिरंगा यात्रा के जरिए भाजपा अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में जिन लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। सभी शहीद हमेशा हमारे लिए स्मरणीय और प्रेरणादायक रहेंगे। शहीद सबके होते हैं और शहीदों का सभी को सम्मान करना चाहिए। शहीदों के बलिदान से ही देश सुरक्षित है।

Advertisement


सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में कैथल विधानसभा क्षेत्र की विशाल तिरंगा यात्रा को याद किया जाएगा। देश को आजाद करवाने में और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में जिन लाखों लोगों ने शहादत दी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी में एक समर्पण की भावना अपने देश के प्रति होनी चाहिए। हमें वीरों के प्रति सम्मान की परंपरा निभाने का फर्ज अदा करना है। आज हम सब अपने देश की आन, बान, शान को बढ़ाने में अपना सब कुछ, अपना जीवन न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में एकत्रित हुए हैं।


विधायक लीला राम ने कहा कि शहीदों का बलिदान, उनका शौर्य और उनकी विचारधारा हमें बच्चे-बच्चे को याद करानी है, ताकि वो देश के गौरवशाली इतिहास और शहादत की गम्भीरता को समझें। हरियाणा वीरों की धरती है और जब बलिदान की बात आती है तो हरियाणा के जवान सबसे आगे होते हैं। वो जवान तिरंगे के सम्मान में अपना बलिदान देते हैं।

 

Advertisement

शहीदों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा एक आगाज है, ताकि हमारे युवा शहीदों के प्रति अपनी सोच को बदले और उनके प्रति मन में सम्मान की भावना लाएं।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी व तेजबीर पूंडरी, राव सुरेंद्र, मुकेश जैन, गौरव मित्तल पाड़ला, राजपाल तंवर, संजय भारद्वाज, अशोक भारती, रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा, पवन कसाना, सुभाष शर्मा, मिंटू नंबरदार, राम सिंह क्योड़क, सुरेंद्र वाल्मीकि, विकास तंवर, राव गौतम, सत्यवान, मक्खन डोहर, नरेश मित्तल, सुशीला शर्मा, काका सचदेवा, तारा सांघन, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

हरियाणा में 82888 ट्यूबवेल कनेक्शन फाइलें बिजली विभाग में पेंडिग

admin

सरकार को बदनाम करने के लिए वाइल्ड लाइफ एक्ट की उल्लंघना कर वाइल्ड लाइफ कर्मी करते हैं रेड 

admin

 27 सितंबर को भारत बंद लोहा रॉड, हॉकी, बैट, स्टीक, लाठी, डंडे इत्यादि लेकर नहीं चलने दिया जाएगा-एसपी 

atalhind

Leave a Comment

URL