AtalHind
पंजाब

पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने बीएनएस एक्ट के तहत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नूरपुर बेदी थाने के एसआई हरमेश कुमार के बयान के अनुसार, जब वह 2024 के मामले में आरोपियों की तलाश में आए तो उन पर हमला कर घायल कर दिया गया। इस आरोप में 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 121(1), 132, 221, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसआई हरमेश कुमार ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को वह सिकंदर पुत्र दिलबर निवासी चक फुलु थाना गढ़शंकर की तलाश में गढ़शंकर आए थे, जोकि भादंसं की धारा 303 (2), 317 (2) के तहत दर्ज मामले में नामजद था। जब पुलिस पार्टी श्री आनंदपुर साहिब चौक के पास एक मीट की दुकान पर सिकंदर को देखा तो वह मिल गया। एसआई हरमेश कुमार ने बताया कि जब वह उक्त व्यक्ति को दर्ज मामले के बारे में जानकारी दे रहे थे तो सिकंदर, उसके चाचा बलविंदर राम, रमी व 2 अन्य व्यक्तियों ने उन पर मांस काटने वाले चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस बयान पर गढ़शंकर थाने में सिकंदर पुत्र दिलबर, बलविंदर राम पुत्र मेहर चंद निवासी चक फुलु, रामी व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Related posts

पंजाब में तेज हवाओं ने मचाई तबाही, एक Announcement से भागे निकले लोग, पढ़ें…

atalhind

पेट्रोल, डीजल से चलने वाले वाहन हो रहे Ban! नया Vehicle खरीदने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

atalhind

सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान

atalhind
URL