AtalHind
क्राइम (crime)टॉप न्यूज़

हरियाणा के गुरुग्राम में  खून की होली चाकुओं से तीन कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में  खून की होली चाकुओं से तीन कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या

सीएनजी पंप पर चाकुओं से तीन कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या

यह घटना सेक्टर 31 झाड़सा में स्थित सीएनजी पंप पर देर रात की

भारत पेट्रोल कंपनी का कंपनी द्वारा संचालित बताया गया सीएनजी पंप

गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन भी पहुंची वारदात स्थल पर

सीएनजी पंप पर दो कर्मचारी मैनेजर रूम में ही मृत अवस्था में मिले

अटल हिन्द /फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । हरियाणा को सबसे अधिक राजस्व देने वाले आर्थिक राजधानी के रूप में पहचान बना चुके गुरुग्राम में खाकी के खौफ से बदमाश बेखौफ दिखाई देने लगे हैं । देहात हो या फिर हाईटेक सुरक्षा वाला शहरी क्षेत्र , बदमाश बेेखाफे तरीके से हत्याओं की वारदात को अंजाम दे, खाकी की आंखों में धूल झोंक फरार हो रहे है। अभी देहात के गांव खोड में दो भाइयों की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ। कि बीती रात गुरुग्राम शहर में एक सीएनजी पंप पर बदमाशों ने चाकुओं से गोद-गोद कर मैनेजर सहित दो कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या किस बेरहमी से की गई होगी, इसका अंदाजा इसी से हो जाता है कि मैनेजर के कमरे में ही दो कर्मचारी मृत अवस्था में मिले तथा चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था । बदमाश सीएनजी पंप 3 कर्मचारियों की हत्या की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन स्वयं वारदात स्थल पर मौका मुआयना करने के लिए देर रात को ही पहुंच गई। पुलिस प्रशासन सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से हत्यारों की पहचान करने का प्रयास कर रहा है। वही मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।

जानकरी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 31 में स्थित सीएनजी पंप पर संडे-मंडे की रात वारदात को अंजाम दिया जाना बताया गया है। कथित रूप से मंडे को अलसुबह करीब तीन बजे बदमाशों ने सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी, हत्या के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। हत्या की इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी जांच में जुटा हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 31 जो कि एक पॉश इलाका माना जाता है, जिसके साथ में ही भारत पेट्रोल कंपनी का कंपनी द्वारा संचालित पंप है और साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस है। इस वारदात में सीएनजी पंप के मैनेजर पुष्पेंद्र, ऑपरेटर नरेश और  सेलर गोपेंद्र की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुष्पेंद्र और नरेश के शव मैनेजर रूम में ही पड़े हुए थे। जबकि गोपेंद्र भारत पेट्रोलियम पंप के पास के पास पड़ा मिला ।

बताया जाता है कि गोपेंद्र घायल अवस्था में सीएनजी पंप से दौड़ कर भारत पेट्रोलियम पंप के पास पहुंच गया और वहां जाकर वह गिर गया। जिस पर भारत पेट्रोलियम पंप के कर्मचारियों ने देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस  मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की । पुलिस कर्मचारियों ने पाया कि दो कर्मचारियों के  शव मैनेजर रूम में पड़े हुए हैं , जबकि एक भारत पेट्रोल पंप पर पड़ा हुआ है । बताया जाता है कि हत्यारों ने  हत्या को अंजाम देने से पहले पंप के सभी  सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया और जिस हथियारों से निर्मम हत्या की गई हैं, उनको भी अपने साथ ले गए। यही नहीं पंप पर जो गैस बिकने से  पैसा इकट्ठा हुआ था हुआ था, वह पंप की तिजोरी में मौजूद है । इससे पुलिस  इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। बताया जाता है कि नरेश और गोपेंद्र अलीगढ़  बुलंदशहर के रहने वाले हैं और पिछले  चार-पांच साल से यह कार्य कर रहे हैं।  पुलिस हमलावरों की पहचान सहित हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

Related posts

खट‍्टर के बयान के बाद पिछड़ा वर्ग से भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में बढ़ा हौसला, लगा रहे दांव-पेंच

atalhind

हरियाणा – हिंदू राष्ट्र हो या न हो हम एक ग़ुंडा राज में ज़रूर तब्दील हो गए हैं

admin

निर्वस्त्र घुमाई गई महिला से मिलने वाले नेताओं और समूहों पर अदालत ने रोक लगाई

editor

Leave a Comment

URL