AtalHind
कैथल

कैथल सेवा संघ संस्था के 42 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त प्रदीप दहिया

कैथल सेवा संघ संस्था के 42 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त प्रदीप दहिया
संस्था द्वारा शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों हेतु भोजन पहल
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की
कैथल, 3 अगस्त ( atal hind) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सेवा संघ संस्था के अलावा अन्य शहर की विभिन्न संस्थाएं सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभा कर कार्य कर रही है। निसहाय लोगों का सहयोग करके पुण्य का कार्य कर रही हैं। संस्था द्वारा फिलहाल 29 परिवारों को चयनित करके वरिष्ठï नागरिकों हेतू मुफ्त में दोपहर का भोजन देने की पहल की है, जोकि सराहनीय है। संस्था को प्रशासन की तरफ से सहयोग मिलता रहेगा और हम उम्मीद करते हैं कि यह मुहिम सफल रहे और ऐसे परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाती रहे, जिन्हें जरूरत है।

उपायुक्त प्रदीप दहिया मंगलवार को जवाहर पार्क स्थित सेवा संघ संस्था के 42 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एनएसएस वॉलिंटियर्स रहा हूं और आप सभी अपने अंदर समाज सेवा का भाव जगाए रखें। सेवा संघ संस्था द्वारा समाज के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा रोगी सेवा योजना, रोगी सहायक उपकरण केंद्र, रोगी सेवा वाहन, रक्तदान शिविर, नेत्र दान केंद्र, छात्र सेवा योजना, सेवा संघ छात्रवृति एवं शिक्षा अभिभावक योजना, जल सेवा योजना, चेतना मानसिक दिव्यांग बाल प्रशिक्षण केंद्र, सामूहिक विवाह योजना, कुष्ठ सेवा आश्रम आदि योजनाओं के माध्यम से जरूरतों की मदद की जा रही है, जोकि समाज हित के लिए बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। अन्य संस्थाएं भी सेवा संघ संस्था से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। प्रशासनिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से भी हर जरूरतमंद को भोजन, शिक्षा, मुफ्त इलाज मिलता रहे। कोविड-19 की प्रथम व द्वितीय लहर में सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर कार्य किया है, जिससे संक्रमण रोकने में सफलता हासिल हुई है। सभी से अपील है कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मास्क, सोशल डिस्टेंस व वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं। संस्था द्वारा उपायुक्त प्रदीप दहिया को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।

संस्था के प्रधान व संस्थापक शिव शंकर पाहवा ने उपायुक्त प्रदीप दहिया का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था 1980 से लगातार कार्य कर रही है। संस्था रक्तदान शिविर, भोजन उपलब्ध करवाना, जल सेवा योजना के अलावा अन्य योजनाओं के माध्यम से लोगों के सेवा के कार्य में लगी हुई है। संकट की घड़ी से लेकर अब तक संस्था द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर पूरा सहयोग मिलता रहा है। संस्था द्वारा शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए भोजन योजना हेतु 9896035213, 9812063111 पर संपर्क कर कोई भी जरूरतमंद दोपहर का भोजन प्राप्त कर सकता है।
इस मौके पर शिव शंकर पाहवा, एम.एस.शाह, मोहिंदर खन्ना, अरविंद चावला, सुभाष कथूरिया, अशोक भारती, मनोज कुर्रा, परवीन ढिल्लो, नरेंद्र निझावन, पंकज खेड़ा, पवन आहूजा, मदन खुराना, नरेश भारती, नरेश खरबंदा, हैप्पी टागरा, चंदर मलिक, सचिन धमीजा, नरेश कालरा इत्यादि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

बॉक्स: वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचे उपायुक्त प्रदीप दहिया, 250 लोगों का किया गया टीकाकरण
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सेवा संघ संस्था द्वारा आयोजित कोविड रोधी वैक्सीनेशन शिविर में शिरकत की। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शिविर में मौजूद लोगों का हालचाल जाना और आह्वान किया कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना न छोड़े और अपना विशेष ध्यान रखें। वैक्सीनेशन शिविर में 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उपायुक्त ने आमजन का भी आह्वान किया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों व शिविरों में पहुंचकर टीकाकरण जरूर करवा लें। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश भी दिए कि वे वैक्सीन के बाद आवश्यक दवाईंया उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सेवा संघ संस्था द्वारा अब तक 6 से ज्यादा से वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 1 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल में गणेश विसर्जन के समय नहर में डूबा युवक।

atalhind

बंदराना-रसूलपुर नहर के बीच अढ़ाई वर्षीय बच्चे का मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

admin

पंजाब विधानसभा का प्रस्ताव गैर जरूरी- विजयपाल एडवोकेट

atalhind

Leave a Comment

URL