AtalHind
क्राइम (crime)गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़

चॉकलेट नहीं मिली तो फैला दी झूठी पांच सितारा होटल, द लीला  में बम की सूचना

चॉकलेट नहीं मिली तो फैला दी झूठी पांच सितारा होटल, द लीला  में बम की सूचना
होटल के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम में किया गया था फोन
होटल में करीब डेढ़ घंटा तक चला बम का सर्च ऑपरेशन
Advertisement
बम की धमकी आने के बाद होटल को करवा दिया खाली
फोन करने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज

अटल हिन्द /फतह सिंह उजाला
Advertisement
गुरूग्राम । साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस के मंगलवार सुबह उस समय होश उडने सहित सांसे फूल गई़, जब  पुलिस कों दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थित पांच सितारा होटल द लीला में बम होने की सूचना मिली। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम को एक फोन कर होटल में बम रखे जाने की सूचना देते ही फोन काट दिया। गुरुग्राम पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर होटल में जांच शुरू कर दी। इस दौरान होटल में मौजूद सभी लोगों सहित स्टाफ को सुरक्षा के मद्देनजर होटल से बाहर निकाला गया।

विकास कौशिक, एसीपी डीएलएफ, गुरुग्राम के मुताबिक मंगलवार सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर होटल लीला में बम रखे जाने के संबंध में सिक्योरिटी कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना के मिलते ही गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी। इस दौरान इमरजेंसी अलार्म बजाकर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इसी मामले में प्राप्त अन्य जानकारी में बताया गया  कि उस समय होटल में 100 से ज्यादा लोग ठहरे हुए थे। इसके अलावा स्टाफ व अन्य लोगों को बाहर निकालते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। द लीला होटल में करीब डेढ़ घंटा तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद जब कोई बम नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद होटल को सेनिटाइज करके सभी मेहमानों को उनके कमरे में भेजा गया।
गुरुग्राम में यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने होटल में बम रखने की सूचना दी हो। इससे पहले गुरुग्राम में स्थित विभिन्न एयरलाइन्स के कॉल सेंटर में बम रखे जाने की सूचना मिलती रही है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। मंगलवार को भी द लीला होटल में बम होने की सूचना देकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लोगों को परेशान करने के साथ ही गुरुग्राम पुलिस के होश उड़ाते सांसे फूला डाली। समाचार लिखा जाने तक इस मामले में पुलिस केस दर्ज करनेकी प्रक्रिया जारी रही। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही आरोपी के द्वारा बम रखे होने की सूचना देने की मंशा के बारे में पता लग पाएगा।
Advertisement

फोन करने वाला मानसिक रोगी
इसी मामले में गुरूग्राम पुलिस प्रवक्ता के द्वारा कहा गया है कि मंगलवार को दोपहर गुरूग्राम  के एक निजी होटल में फर्जी कॉल किया गया। पुलिस होटल पहुंची, उसे खाली कराकर जांच शुरू कर दी है। फोन करने वाला 24 वर्षीय मानसिक रोगी निकला। वह ऑटिज्म से पीड़ित पाया गया और उसका इलाज गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
चॉकलेट नहीं मिली तो फोन किया होटल में बम
स्पेशल बच्चे-दिव्यांग बच्चे को चॉकलेट नहीं मिली तो फोन करके होटल में बम होने की बात कह दी। इस स्पेशल बच्चे को परिजनों ने चॉक्लेट नहीं दिलवाई , तो बच्चे ने होटल में बम होने की फोन करके बात कह दी। 25 वर्ष के स्पेशल बच्चे द्वारा गुरुग्राम के पांच सितारा होटल द लीला में बम के बारे में फोन किया जो कि होटल के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम में रिसीव किया गया था । इसके बाद पूरे होटल को सर्च गया था । दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थित है फाइव स्टार लीला होटल, इसी होटल के लैंड लाइन पर ऑपरेटर के पास फोन कॉल आई थी  कि लीला होटल में बम्ब है। गुरूग्राम पुलिस ने जांच के यह बयान जारी किया है।
Advertisement

Related posts

CHANDIGARH मेयर चुनाव: शुक्रिया सुप्रीम कोर्ट, लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है।”

editor

पर्दे के पीछे से बड़े नेता भी निभाएगे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

atalhind

freedom -हम अभी आजादी के रास्ते पर हैं, यह न समझिए कि मंजिल पूरी हो गई  ,आज़ादी की सालगिरह कोई तमाशा नहीं,

editor

Leave a Comment

URL