पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग
एसपी उपासना द्वारा निजी रुचि लेकर पुलिस लाइन में लगवाया गया निशुल्क जांच शिविर,
मित्तल सर्जिकल व मैटरनिटी अस्पताल कैथल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित 120 लोगों का किया गया स्वास्थ्य चेकअप तथा वितरित की गई निशुल्क दवाइयां,
कैथल, 09 दिसंबर ( ATAL HIND) पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग एसपी उपासना द्वारा निजी तौर पर विशेष रुचि लेकर पुलिस लाईन में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जिसके दौरान आयोजित शिविर में 120 पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई।
पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस लाईन में जिला पुलिस कैथल के सहयोग से मित्तल सर्जिकल व मैटरनिटी हस्पताल कैथल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन दौरान पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों तथा उनके परिजनों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिसके दौरान सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर ए.के. मित्तल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर मित्तल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अंजु मित्तल व श्री हरि अस्पताल कैथल के फिजिशियन डॉ. पंकज राविश की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करने के अतिरिक्त उपचार के लिए कैंप के दौरान बीमार व्यक्तियों को मित्तल सर्जीकल व मैटरनिटी हॉस्पिटल कैथल की मार्फत निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस दौरान सिविल हॉस्पिटल कैथल की टीम द्वारा एचआईवी बारे भी स्क्रीनिंग करते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान कुल 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिनमें महिला रोग संबंधित, हड्डी संबंधित, मेडिसिन से संबंधित (शुगर तथा छाती व हाई ब्लड प्रेशर से संबंधित) मरीजों ने विशेषज्ञों की सलाह ली है। इस दौरान कार्यालय पुलिस अधीक्षक के फार्मासिस्ट संदीप ढुल ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों हेतु मित्तल सर्जीकल व मैटरनिटी हॉस्पिटल कैथल द्वारा मुफ्त परामर्श दिया जाएगा तथा अन्य टेस्टो में उचित छूट दी जाएगी।
पुलिस लाईन कैथल में स्वास्थ्य चैकअप शिविर के दौरान पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल चैकअप करने के लिए एसपी उपासना द्वारा मित्तल सर्जीकल व मैटरनिटी होस्पिटल के डाक्टरो की टीम का धन्यवाद किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी ड्यूटी की व्यस्तता के चलते समय अभाव व भागदौड़ भरी जिदगी में खुद व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं। लेकिन ड्यूटी पर पूर्ण रूप से मुस्तैद रहने के लिए पुलिसकर्मियों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है तथा उनपर आश्रित उनके परिवारजनों का भी स्वस्थ रहना आवश्यक है। इसलिए समय समय पर हेल्थ चेकअप जरूर करवाना चाहिए। इस दौरान डीएसपी एईसी ललित कुमार, एसपी प्रवाचक एएसआई रामपाल, टीएसआई सतपाल सिंह, लाइन प्रबंधक एसआई सतपाल, ओएचसी प्रवेश कुमार, सीआरओ मंदीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।
Add A Comment