भारत में 798 डॉक्टरों ने गंवाई जान- सिर्फ दिल्ली में 128 मौत, IMA का दावा
दिल्ली ()कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में अब तक 798 डॉक्टरों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से हुई मौत को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आंकड़े जारी किए हैं.आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 128 डॉक्टरों की मौत हुई है, उसके बाद बिहार में 115, यूपी में 79, पश्चिम बंगाल में 62, तमिनलाडु में 51 डॉक्टरों की जान गई है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 1 डॉक्टर की मौत हुई है. बता दें दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी में मंगलवार को 101 नए मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई.