AtalHind
कैथल (Kaithal)हरियाणा

किसान आंदोलन की ख़बर चलाने पर बंद हुआ हरियाणा तेज   यूट्यूब चैनल पुनः बहाल।

किसान आंदोलन की ख़बर चलाने पर बंद हुआ हरियाणा तेज   यूट्यूब चैनल पुनः बहाल।
सैंटर फॉर मीडिया राइट्स से पत्र लिखकर की थी चैनल शुरू करवाने की मांग
कैथल, 26 जून (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल )

यूट्यूब पर अब हरियाणा तेज चैनल पुनः बहाल हो गया हैं। सैंटर फॉर मीडिया राइट्स ने इस चैनल को शुरू करवाने में अपना योगदान दिया है। जानकारी देते हुए एडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने बताया कि कैथल के पत्रकार मोहित कुमार ने सबका मंगल हो के तहत संचालित सैंटर फॉर मीडिया राइट्स को पत्र लिखकर मांग रखी थी कि यूट्यूब द्वारा बिना किसी कारण के चैनल को बंद कर दिया गया है। इस चैनल को शुरू करवाने की मांग रखी थी। इस पत्र के बाद सैंटर फॉर मीडिया राइट्स से संबंधित वकील प्रदीप रापड़िया ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और यूट्यूब को एक लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस के बाद यूटयूब ने पत्रकार मोहित कुमार को ईमेल भेजी और उसमें बताया गया कि यह चैनल पुनः बहाल किया जा रहा है। हाल में ही देखा जा रहा है कि किसान आंदोलन की ख़बर चलाने पर चैनलों व पत्रकारों पर गाज गिरती है, ऐसे में यूटयूब का फ़ैसला अति महत्वपूर्ण है।

Advertisement

Related posts

कैथल में भाभी के प्यार में पड़े देवर का कत्ल, पति से अनबन के चलते देवर से मिलने आती थी 

admin

भाजपा प्रदेेश प्रवक्ता सूरजपाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

admin

कलायत के गाँव कुराड़ में 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची  को जलाकर मारा,दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

atalhind

Leave a Comment

URL