AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)

अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल 25 नवंबर (ATAL HIND) गांव मुंदड़ी के 2 युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा लाखों रुपए ठगने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई रणदीप द्वारा करते हुए आरोपी कौल निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मुंदड़ी निवासी रघबीर सिंह की शिकायत अनुसार दिसंबर 2021 मैं उसकी मुलाकात दूर के रिश्तेदार कौल निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू ने उसके बेटे गगनदीप व गांव की महिला कलावती के बेटे विक्रम को 32-32 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का झांसा दिया। एक दिन सोनू ने उसकी मुलाकात कौल निवासी सुबा व सुनीता के साथ करवाई। सोनू उनके घर से पासपोर्ट ले गया और 15 दिन में बच्चों को अमेरिका भेजने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने दोनों बच्चों की टिकट की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। सोनू ने दोनो लडकों को दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने की बात कही। शिकायतकर्ता अनुसार 16 फरवरी 2022 को दिल्ली एयरपोर्ट से गगनदीप व विक्रम को दुबई भेजा गया। एक सप्ताह बाद गगनदीप को सर्बिया भेज दिया और विक्रम को दुबई में ही रखा गया। विक्रम को सर्बिया भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए और लिए। रुपए लेकर विक्रम को भी सर्बिया भेज दिया। इसके बाद परिवारजनों ने विक्रम व गगनदीप से परिवार ने बातचीत की तो पता चला कि दोनों युवकों को सर्बिया की माफिया गैंग के पास छोड़ा गया है। दोनो लड़को को जंगल के रास्ते ग्रीस बॉर्डर तक पहुंचाया, जहां उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों को मैकेडोनिया देश के बॉर्डर के पास छोड़ दिया। सोनू ने जहाज से युवकों को अमेरिका भेजने की बात कहकर 12 लाख रुपए और ले लिए। उसके बावजूद भी दोनो युवकों को 4 महीने तक ग्रीस में ही रखा। ग्रीस में पुलिस ने युवकों को पकड़ा लिया। पुलिस ने उन्हें डिपोर्ट कर दिया। शिकायतकर्ता अनुसार जब उन्होने सोनू से अपने रुपए वापिस मांगे तो पहले तो सोनू पैसे देने के लारे देता रहा लेकिन बाद में उसने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर पैसे देने से साफ मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी।। जिस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में एक अन्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका गया हैं। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Related posts

कैथल जिला में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले में दिए गए 11 महिलाओं को 10 लाख 60 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र

atalhind

कैथल डीसी संगीता तेतरवाल जी आदेश देने से कुछ नहीं होता ,कभी आम नागरिक बनके ,ऑटो रिक्शा ,पैदल ,साइकिल से शहर में निकलना , असलियत पता लग जाएगी , अफसर हो आदेश दे सकते हो लेकिन ग्राउंड जीरो पर कार्यवाही करेगा कोण

atalhind

महिला की हत्याकर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप

admin

Leave a Comment

URL