AtalHind
कैथल (Kaithal)

चीका में फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालो को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक,

चीका में फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालो को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक,

लोटे में नमक डालकर नशा ना करने की ली गई शपथ,

युवाओं ने पुलिस लाइन कैथल में फुटबाल का मैच खेलकर दिया नशा ना करने का संदेश

 

कैथल, 17 दिसम्बर ( अटल हिन्द ब्यूरो )

नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत रविवार को जागरूकता टीम में शामिल इंस्पेक्टर सतीश कुमार, पीएसआई रामलाल, एचसी सुखबीर सिंह, एचसी सुनील कुमार द्वारा चीका में फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालो को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान टीम द्वारा बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनो का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। इस दौरान सभी रेहड़ी वालो ने पुलिस की इस कल्याणकारी मुहीम में साथ देने की बात कही। सभी रेहड़ी वालो ने लोटे में नमक डालकर नशा ना करने की शपथ ली और कहा की वे आगे से उनसे सामान लेने वालो ग्राहकों को भी नशा ना करने बारे जागरूक करेंगे।

बॉक्स : डीएसपी ने बताया मुहीम दौरान पुलिस लाइन कैथल में पीएसआई रामलाल व एचसी सुखबीर की टीम द्वारा युवाओं को नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। युवाओं को बताया गया की नशा शरीर व घर को बर्बाद कर देता है। खेल या अन्य गतिविधि में बेहतरीन कार्य करके अपने माता पिता, गांव समाज का नाम रोशन करना चाहिए। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। इस दौरान युवाओं द्वारा फुटबाल का मैच खेलकर नशा ना करने का संदेश दिया गया।

Advertisement

Related posts

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर को सार्वजनिक करने वाला मुख्य आरोपी सहित 28 को किया जा चूका है गिरफ्तार ,कैथल पुलिस का दावा 

admin

 27 सितंबर को भारत बंद लोहा रॉड, हॉकी, बैट, स्टीक, लाठी, डंडे इत्यादि लेकर नहीं चलने दिया जाएगा-एसपी 

admin

बंदराना-रसूलपुर नहर के बीच अढ़ाई वर्षीय बच्चे का मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

admin

Leave a Comment

URL