कनीना-दादरी मार्ग पर स्कूल बस हादसे में करीब 6 बच्चों की मौत
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार स्कूल बस चालक शराब के नशे में था
स्कूल बस में लगभग 40 छात्र-छात्राएं सवार बताई गई
हादसे के बाद दुर्घटना स्थल और बन गया अफरा तफरी का माहौल

अटल हिन्द ब्यूरो
कनीना 11 अप्रैल । Haryana Road Accident कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर उन्हाणी की वाटर सप्लाई के समीप बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे एक निजी स्कूल की बस पलट गई । जिसमें करीब 40 बच्चे सवार बताए गए । शराब के नशे में ड्राइवर ने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बसों से बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया. तीन चार विद्यार्थियों की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है वही इतने ही विद्यार्थियों को अस्पताल में दम तोड़ना बताया गया है ।About 6 children died in school bus accident on Kanina-Dadri road

कनीना में कोसली रोड स्थित इस स्कूल की बस खेड़ी, तलवाना, धनौंदा, झाड़ली आदि गांव के विद्यार्थियों को लेकर स्कूल आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस चालक द्वारा शराब का सेवन किया हुआ था । जिसके चलते खेड़ी गांव के ग्रामीणों ने चालक को भला बुरा भी कहा था । इस दौरान बस वहां पर करीब 10 मिनट के आसपास लेट भी हो गई थी । देरी के समय को कवर करने के चालक ने तेज गति से बस को भगा दिया जो वाटर सप्लाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पाकर नजदीक एक निजी स्कूल के चालक दल ने घायल विद्यार्थियों को निकाल कर तुरंत एंबुलेंस को फोन लगाया ।6 children died in school bus accident
बस चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। एंबुलेंस के आने पर विद्यार्थियों को कनीना के सरकारी एवं निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया । पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कब्जे में लिया । डीएसपी महेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक थाना एसएचओ सहित पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया । घायलों का कनीना के दो-तीन निजी व सिविल हॉस्पिटल मैं दाखिल कराया गया है । जहां गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को पीजीएमएस रोहतक के लिए रेफर किया गया है । अस्पताल में पुलिस तथा एसडीएम हालातो का राजा ले रहे हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है ।
रद्द होगी स्कूल की मान्यता
जिला उपयुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह एक काफी दुखद घटना है. प्रशासन पूरे मुस्तादी के साथ कार्य कर रहा है. मृतक बच्चों के परिजनों की हर संभव सहायता की जाएगी. जो बच्चे इस हादसे में घायल हुए उनका बेहतर से बेहतर इलाज कराया जा रहा है. हमारा पूरा प्रयास है कि जो भी बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं, वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे. दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आज ईद की सरकारी छुट्टी थी लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूल चलाया जा रहा था. इसके लिए भी प्रशासन ने इसकी मान्यता रद्द करने के लिए प्रपोजल उच्च अधिकारियों और सरकार को भेज दिया है.
प्रिंसिपल हिरासत में
महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में आठ छात्रों की मौत के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रिंसिपल दीप्ति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने डायरेक्टर के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी लिए अपने कब्जे में लिए हैं. प्रिंसिपल ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है.

photo–2
उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मैं बहुत आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है. स्थानीय प्रशासन घायलों की देखभाल के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. हादसे की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Add A Comment