AtalHind
हरियाणा

Haryana की ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गई Punjab की महिला… चला हाईवोल्टेज ड्रामा

पंजाब की महिला का हरियाणा मे हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सिरसा में गाड़ी का चालान काटने पर महिला का ट्रैफिक पुलिस के साथ झगड़ा हो गया और इस दौरान महिला ने पीसीआर पुलिस की गाड़ी की चाबी  भी निकाल ली। पुलिस कर्मी काफी देर तक महिला से चाबी भी मांगते हुए नजर आए।

बताया जा रहा है कि, महिला पंजाब से अपने परिवार के साथ राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। इस दौरान महिला अपने परिवार के 20-25 लोगों के साथ पिकअप गाड़ी में जा रहे थे। परिवार गाड़ी में ही 2 स्टोरी बना रखी थी। जब परिवार सिरसा शहर के सुभाष चौक पर पहुंचा तो पुलिस ने उनका चालान काट लिया, क्योंकि उन्होंने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना की थी, जिसके चलते उनका 9 हजार रुपए चालान काटा गया।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस तरह से चालान काटने पर परिवार के लोग नाराज हो गए। वहीं मौके पर पुलिस व परिवार की बहस हुई और इसी एक महिला ने पुलिस पीसीआर गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसके बाद पुलिस कर्मी काफी देर तक महिला से चाबी मांगते रहे लेकिन महिला नहीं मानी। इसके बाद महिला चाबी गाड़ी के बोनट फैंक दी। इस मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शिकायत शहर के थाना पुलिस दी। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वह रोजाना की तरह चेकिंग कर रहे उक्त परिवार नियमों का उल्लंघन करते हुए कमर्शियल गाड़ी में 2 स्टोरी बनाकर बैठा हुआ था। ओवरलोडिंग के चलते गाड़ी का चालान काटा, लेकिन महिला द्वारा काफी ड्रामा किया गया। मामला थाने पहुंचता देख महिला सहित परिवार ने पुलिस कर्मियों से माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।

Advertisement

Related posts

हरियाणा चुनाव: हरियाणा में बढ़ते बेरोजगार भाजपा को सत्ता में वापसी करने से रोक सकते हैं.

editor

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, 2 महीने के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

atalhind

ANIL VIJ-अनिल विज को मनोहर की चतुराई से ज्यादा उनका घमंड ले डूबा ,राजनीतिक करियर खतरे में ?

editor

Leave a Comment

URL