कैथल कवरेज/अटल हिन्द
कैथल. गांव सिरटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 17 वर्षीय लड़के अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसे सुसाइड दिखाने के लिए फंदे पर शव को लटका दिया.
हत्या करने के बाद लड़के ने मामा को फोन करके बता दिया कि मैने अपनी मां को मार दिया है. इतना सुनते ही विनोद परिवार के साथ गांव सिरटा पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन मूर्ति देवी बैड पर मृत अवस्था में पड़ी है. गर्दन पर रस्सी का निशान व शरीर पर काफी जगह मारपीट के निशान थे.
मृतका के भाई विनोद ने कहा की उसकी बहन मूर्ति देवी गांव सिरटा में कुलदीप के साथ शादी शुदा है. उसके पास 17 साल का एक लड़का है. वह आवारा किस्म का लड़का है और नशा करने का आदी है. लड़का, अपनी मां से नशा करने के लिए पैसे मांगता है. मेरी बहन मेरे भांजे को रुपए नहीं देती तो वह मेरी बहन मूर्ति देवी के साथ मारपीट करता है.मृतका के भाई विनोद की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
Add A Comment