AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

डीसी अजय कुमार बुधवार 29 को पटौदी के गांव मऊ में रात को रुकेंगे

डीसी अजय कुमार बुधवार 29 को पटौदी के गांव मऊ में करेंगे नाइट स्टे
गांव मऊ स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रात: 9 बजे से होगा रात्रि ठहराव कार्यक्रम
Advertisement
लोगों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे
Advertisement
जिला प्रशासन के सभी विभाग लोगों की शिकायतें सुन उनका समाधान करेंगे
डीके के रात्रि ठहराव का अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा
Advertisement
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी 28 जनवरी। डीसी अजय कुमार की  अध्यक्षता में कल 29 जनवरी को उपमंडल पटौदी के गांव मऊ स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रात: 9 बजे से रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन के सभी विभाग उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याएं सुन उनका त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे।
Advertisement
उपमंडल पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे, जो शाम के समय सभी विभागों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। इस रात्रि ठहराव का अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिले, इसके लिए पंचायत विभाग द्वारा गांव में मुनादी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि रात्रि ठहराव में शिकायतों का पंजीकरण डीसी कार्यालय की शिकायत शाखा द्वारा किया जाएगा। संबंधित शिकायतों को समाधान पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात्रि ठहराव वाले दिन सुबह से ही मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। आयुर्वेदिक कैंप भी आयोजित कर ग्रामीणों को जरूरी उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement
विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी व कैंप भी लगेंगे
Advertisement
एसडीएम ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा अपने उपकरण इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी व खेती-बाड़ी इत्यादि से संबंधित कीटनाशक दवाओं की जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी। पशुपालन विभाग द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सुबह से ही पशु मैडिकल कैंप आयोजित किए जाएं। लीड बैंक मैनेजर गुरुग्राम द्वारा विभिन्न विभागीय स्कीम्स को लेकर कैम्प लगाने व पात्र लाभार्थियों को संबंधित ब्रांच से तालमेल करवाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बागवानी व वन विभाग पौधारोपण व बागवानी को प्रोत्साहन करने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान डीसी अजय कुमार गांव में मौजूदा मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा करेंगे। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी प्रकार की पेंशन स्कीमों का प्रचार किया जाएगा। एसडीएम दिनेश ने बताया कि रात्रि ठहराव में एडीसी कार्यालय की ओर से परिवार पहचान पत्र के लिए गांव में कैंप लगाना सुनिश्चत किया जाएगा।
Advertisement

Related posts

राजनीतिक दलों की अज्ञात स्रोतों से आय बढ़कर 72% हो गई बीते  चार साल में 

editor

कुछे पढ़ा लो यू हरयाणा स सरकार किताबी कीड़ा बना कर रखेगी बच्चों को ,अतीत क्यों वर्तमान पढ़ाओं ना सरकार  ,

atalhind

घिसती टाँगे न्याय बिन, कहाँ मिले इन्साफ।।

atalhind

Leave a Comment

URL