AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़

16 मामलो में 16 आरोपी काबु, एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम आप्रेशन धावा बोल

16 accused arrested in 16 cases, Operation Dhawa Bol being run as per orders of SP Maqsood Ahmed
16 accused arrested in 16 cases, Operation Dhawa Bol being run as per orders of SP Maqsood Ahmed
16 मामलो में 16 आरोपी काबु, एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम आप्रेशन धावा बोल
कैथल (अटल हिन्द ) पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाईन पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा सुबह कालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत प्लाई फैक्ट्री उद्योग मार्ग के पास स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी शक्ति नगर कैथल निवासी मंदीप को 12.5 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। दुसरे मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई सुभाष की टीम द्वारा सेक्टर 18 कैथल पुलिया के पास स्थित दुकान पर दबिश देकर आरोपी हरसोला बस्ती चीका निवासी विक्रम को 12.5 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। तीसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एएसआई रघुबीर सिंह तथा सिपाही प्रदीप कुमार की द्वारा सोलु माजरा से आरोपी इसी गांव निवासी सुरेश कुमार को 2 बोतल हथकढी शराब सहित काबु कर लिया गया। चौथे मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी जसवीर सिंह तथा इएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा दुसैन रोड साकरा से आरोपी साकरा निवासी रामकुमार को 10 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 5वें मामले में गुहला पुलिस के एएसआई जयपाल सिंह की टीम द्वारा खुशहाल माजरा से आरोपी सदरहेडी निवासी राजपाल को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। छटे मामले में थाना गुहला पुलिस के एसआई नरेश कुमार की टीम द्वारा खुशहाल माजरा से सदरहेडी रोड पर स्थित एक खोखे पर दबिश देकर आरोपी सदरहेडी निवासी सुरजन को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 8 बोतल देसी शराब बरामद हुई। सातवें मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना के आधार पर खुराना रोड कैथल पर नाकाबंदी दौरान आरोपी साहिल निवासी डीएवी कालोनी कैथल को 12 बोतल व 49 पव्वे देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 8वें मामले में चौंकी क्योडक पुलिस के एएसआई अमित कुमार की टीम द्वारा क्योडक स्थित एक खोखे पर दबिश देकर आरोपी क्योडक निवासी संदीप को 14 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 9वें मामले में थाना कलायत पुलिस के एचसी सुरेश कुमार की टीम द्वारा बडसिकरी मटौर रोड से आरोपी मटौर निवासी कृष्ण को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 10वें मामले में कलायत पुलिस के एसआई महाबीर सिंह की टीम द्वारा कसान बालु रोड से आरोपी बालु निवासी महाबीर को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 11वें मामले में चौंकी पूंडरी पुलिस के एएसआई प्रवीन कुमार तथा एचसी नायाब सिंह की टीम द्वारा हाबडी मोड पूंडरी पर नाकाबंदी दौरान आरोपी राजीव निवासी फतेहपुर को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 12वें मामले में थाना पूंडरी एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा मुंदडी स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी मुंदडी निवासी विकाश को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 13वें मामले में राजौंद पुलिस के एचसी सुरेंद्र सिंह तथा सिपाही शक्ति सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना के आधार पर मंडवाल निवासी कुलदीप सिंह के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध कुलदीप को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 110 लीटर लाहण बरामद हुआ। 14वें मामले में चौकी किठाना पुलिस के एचसी संदीप तथा एचसी सुखदेव की टीम द्वारा थुआ गुलियाणा रोड स्थित एक कमरे पर दबिश देकर आरोपी गुलियाणा निवासी राजबीर को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 15वें मामले थाना सीवन पुलिस के एचसी विरेंद्र सिंह तथा एचसी आशीष की टीम द्वारा सीवन में नाकाबंदी दौरान आरोपी प्रवीन कुमार निवासी बाबा नागा रोड सीवन को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे में 2 कोल्ड ड्रिंक बोतलो से 5 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई विक्रम सिंह तथा एचसी अनिल कुमार की टीम द्वारा गांव नरड स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी नरड निवासी राजेंद्र को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल नागरिक घबराएं नहीं जरूरत के सभी संसाधन खुले है ,किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अधिकारी मौजूद ,फोन नंबर भी दिए है  -डीसी 

admin

ऐरिया मॉल ने इसरो के साथ साझेदारी में किया विशाल अन्तरिक्ष महोत्सव का उद्घाटन

editor

नरवाना के पास यात्री बस पलटी ज्यादा नहीं 75 यात्री सवार थे,2 मरे 14 घायल 

admin

Leave a Comment

URL