AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़

कैथल जिले में बड़ी कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप,  अपराधियों के लिए जिला कैथल में कोई स्थान नहीं। अपराधी अपराध छोड़े या जिलाः एसपी

Big action in Kaithal district created stir among criminals, there is no place for criminals in district Kaithal. Criminals leave crime or district: SP
Big action in Kaithal district created stir among criminals, there is no place for criminals in district Kaithal. Criminals leave crime or district: SP
कैथल जिले में बड़ी कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप,  अपराधियों के लिए जिला कैथल में कोई स्थान नहीं। अपराधी अपराध छोड़े या जिलाः एसपी
कैथलसट्टा खाईवाली करता  जखोली अड्डा कैथल निवासी राहुल  काबू
कैथल, 08 दिसंबर (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल  ) पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 7 दिसंबर 2022 को समय सुबह 5:00 बजे से माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन क्लीन अप चलाया गया है जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 24 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन क्लीन अप के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 48 टीमों का गठन किया गया जिसमें 140 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 20 मामले दर्ज किए गए। जिनमें आबकारी अधिनियम के 16 मामलो में 16 आरोपी काबू करके 168.25 बोतल देसी व 7 बोतल हथकढी शराब तथा 110 लीटर लाहण बरामद किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर भी आक्रमण बोलते हुए 1 आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 855 ग्राम सुल्फा तथा 5 किलो 550 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त अभियान दौरान 4 उद्घोषित अपराधियों को भी काबू किया गया।
Big action in Kaithal district created stir among criminals, there is no place for criminals in district Kaithal. Criminals leave crime or district: SP
Big action in Kaithal district created stir among criminals, there is no place for criminals in district Kaithal. Criminals leave crime or district: SP
एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम ऑपरेशन क्लीन अप तहत गश्त दौरान बस अड्डा गांव नौच के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि नौच निवासी अजमेर मादक पदार्थ  सुल्फा व गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है। अगर अभी उसके मकान पर रेड की जाए तो उसको नशीले पदार्थ सुल्फा व गांजा सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए अजमेर उपरोक्त के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध अजमेर सिंह उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी एईसी विवेक चौधरी के समक्ष जब आरोपी अजमेर की नियमानुसार तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 855 ग्राम सुल्फा तथा 5 किलो 550 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया तथा चौकी क्योड़क पुलिस से मौका पर पहुंचे एएसआई अमित द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अजमेर उपरोक्त सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा जिससे पूछताछ की जा रही है।Big action in Kaithal district created stir among criminals, there is no place for criminals in district Kaithal. Criminals leave crime or district: SP
अभियान की सफलता दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए 16 मामलों के बारे एसपी ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा सुबह कालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत प्लाई फैक्ट्री उद्योग मार्ग के पास स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी शक्ति नगर कैथल निवासी मंदीप को 12.5 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। दूसरे मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई सुभाष की टीम द्वारा सेक्टर 18 कैथल पुलिया के पास स्थित दुकान पर दबिश देकर आरोपी हरसोला बस्ती चीका निवासी विक्रम को 12.5 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। तीसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एएसआई रघुबीर सिंह तथा सिपाही प्रदीप कुमार की द्वारा सोलु माजरा से आरोपी इसी गांव निवासी सुरेश कुमार को 2 बोतल हथकढी शराब सहित काबू कर लिया गया। चौथे मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी जसवीर सिंह तथा इएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा दुसैन रोड साकरा से आरोपी साकरा निवासी रामकुमार को 10 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 5वें मामले में गुहला पुलिस के एएसआई जयपाल सिंह की टीम द्वारा खुशहाल माजरा से आरोपी सदरहेडी निवासी राजपाल को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। छटे मामले में थाना गुहला पुलिस के एसआई नरेश कुमार की टीम द्वारा खुशहाल माजरा से सदरहेडी रोड पर स्थित एक खोखे पर दबिश देकर आरोपी सदरहेडी निवासी सुरजन को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 8 बोतल देसी शराब बरामद हुई। सातवें मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना के आधार पर खुराना रोड कैथल पर नाकाबंदी दौरान आरोपी साहिल निवासी डीएवी कालोनी कैथल को 12 बोतल व 49 पव्वे देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 8वें मामले में चौकी क्योड़क पुलिस के एएसआई अमित कुमार की टीम द्वारा क्योड़क स्थित एक खोखे पर दबिश देकर आरोपी क्योडक निवासी संदीप को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 9वें मामले में थाना कलायत पुलिस के एचसी सुरेश कुमार की टीम द्वारा बडसीकरी मटौर रोड से आरोपी  मटौर निवासी कृष्ण को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 10वें मामले में कलायत पुलिस के एसआई महाबीर सिंह की टीम द्वारा कसान बालु रोड से आरोपी बालु निवासी महाबीर को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 11वें मामले में चौकी पूंडरी पुलिस के एएसआई प्रवीन कुमार तथा एचसी नायाब सिंह की टीम द्वारा हाबडी मोड पूंडरी पर नाकाबंदी दौरान आरोपी राजीव निवासी फतेहपुर को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 12वें मामले में थाना पूंडरी एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा मुंदडी स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी मुंदडी निवासी विकास को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। 13वें मामले में राजौंद पुलिस के एचसी सुरेंद्र सिंह तथा सिपाही शक्ति सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना के आधार पर मंडवाल निवासी कुलदीप सिंह के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध कुलदीप को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 110 लीटर लाहन बरामद हुआ। 14वें मामले में चौकी किठाना पुलिस के एचसी संदीप तथा एचसी सुखदेव की टीम द्वारा थुआ गुलियाणा रोड स्थित एक कमरे पर दबिश देकर आरोपी गुलियाणा निवासी राजबीर को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 15वें मामले थाना सीवन पुलिस के एचसी विरेंद्र सिंह तथा एचसी आशीष की टीम द्वारा सीवन में नाकाबंदी दौरान आरोपी प्रवीन कुमार निवासी बाबा नागा रोड सीवन को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे में 2 कोल्ड ड्रिंक बोतलो से 5 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई विक्रम सिंह तथा एचसी अनिल कुमार की टीम द्वारा गांव नरड स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी नरड निवासी राजेंद्र को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन अप के तहत चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार तथा एचसी चरण सिंह की टीम द्वारा सुबह कालीन गस्त दौरान मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी के पास दबिश देकर वहां पर जगह सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी बाल्मिकी बस्ती कैथल निवासी रामपाल को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1440 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। दूसरे मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस के एचसी जसबीर सिंह की टीम द्वारा सुबह कालीन गस्त दौरान एक विशेष सूचना पर एसआईबी रोड नई अनाज मंडी कैथल के पास दबिस देकर वहां पर सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी जखोली अड्डा कैथल निवासी राहुल को काबू करके उसके कब्जे से 1710 रुपए सट्टा राशि बरामद की गई। एक अन्य मामले में थाना गुहला पुलिस के एसआई शमशेर सिंह की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुहला कस्बा में दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी गुहला निवासी गुरमुख  को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1030 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हडकंप मचा रहा। एसपी ने अपराधियों को कडा संदेश देते हुए कहा कि अपराधियों के लिए जिला कैथल में कोई स्थान नहीं। अपराधी अपराध छोड़े या जिला।
Advertisement

Related posts

चीका में फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालो को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक,

editor

 नौकरी अथवा लोन दिलवाने के नाम पर आर्थिक शोषण करने वाले अंतरराज्यीय जालसाज गिरोह का पर्दाफाश,

admin

जिला परिषद की चौधर ,मतदान से पहले चंद्र ग्रहण-किसके चेहरे पर होगा नूर कौन सा चेहरा बेनूर

atalhind

Leave a Comment

URL