AtalHind
टॉप न्यूज़सिरसाहरियाणा

अपराधी राम रहीम पर क्यों मेहरबान मनोहर सरकार ,संबंध हो तो ऐसे हो 

अपराधी राम रहीम पर क्यों मेहरबान मनोहर सरकार ,संबंध हो तो ऐसे हो
सिरसा(अटल हिन्द ब्यूरो ) हत्या व बलात्कार के मामलों में सुनारिया जेल में सजा काट रहे सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बीमारी के बहाने फाइव स्टार अस्पतालों में उपचार करवाए जाने पर मृतक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने सवाल खड़े किए हैं। अंशुल छत्रपति ने कहा कि जेलों में बंद कितने कैदियों को उपचार के लिए फाइव स्टार अस्पतालों में ले जाया जाता है। कैदियों को सरकारी अस्पताल में दवा दिलाई जाती है। गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई तक ले जाया जाता है। लेकिन डेरा प्रमुख के मामले में विशेष रियायत बरती जा रही है।

 

Advertisement

हत्या व बलात्कार जैसे मामलों में सजा काट रहे गुरमीत सिंह को इस तरह की सुविधाएं देना प्रदेश के लिए खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को किसी से मिलने भी नहीं दिया जाता है। लेकिन राम रहीम के मामले में हनीप्रीत को अटेंडेंट कार्ड जारी किया गया है। हनीप्रीत दिन में कई बार गुरमीत सिंह से मुलाकात कर रही है, जिससे लगता है कि कोई बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही ढील को लेकर वे शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय में शिकायत देंगे।

उन्होंने कहा कि यदि गुरमीत सिंह कोरोना पॉजिटिव है तो उसने पीजीआई में टेस्ट क्यों नहीं करवाया। मेदांता में टेस्ट करवाने के बाद वह कोरोना संक्रमित मिला और नियमों को दरकिनार कर उसे हनीप्रीत जैसी अटेंडेंट भी उपलब्ध करवा दी गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया जाता है। राम रहीम को भी जेल में आइसोलेट कर उपचार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह को कब-कब जेल से बाहर लाया गया और कहां-कहां उसने बैठक की। यह सारी जानकारी वे सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय में भेजेंगे और कार्रवाई की मांग करेेंगे।

Advertisement

अंशुल छत्रपति ने कहा कि जब 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत सिंह को सजा सुनाई थी तब पंचकूला व सिरसा में दंगे हुए थे। जिनमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी और प्रदेश को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। उस समय हनीप्रीत सहित कई डेरा प्रेमियों को षड्यंत्र रचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि अब डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह कभी मां की बीमारी तो कभी खुद के बीमारी के बहाने गुरुग्राम के फार्म हाउस में जाकर हनीप्रीत व डेरा की मैनेजमेंट से गुप्त बैठकें कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन बैठकाें को षड्यंत्र  रचे जा रहे हैं। यह बैठकें प्रदेश के लिए नए सिरे से खतरा उत्पन्न कर सकती हैं।

Advertisement

Related posts

बेटे की ‘कातिल’ Suchana Seth शव के साथ रहना चाहती थी

editor

भारत छोड़ रहे भारतीय दूसरे देशों की ले नागरिकता

atalhind

हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए  मतदान कल 18.30 लाख वोटर करेंगे वोटिंग,सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

atalhind

Leave a Comment

URL