AtalHind
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)क्राइम (crime)

मैडम मेरी क्या खता है? मेरी क्या गलती है बोलिये? मैं यही सब चिल्ला रहा था और ये मुझे मार रही थीं.”

मैडम मेरी क्या खता है? मेरी क्या गलती है बोलिये? मैं यही सब चिल्ला रहा था और ये मुझे मार रही थीं.”

लखनऊ (ATAL HIND) लखनऊ थप्पड़ कांड’ के कैब ड्राइवर सआदत अली सिद्दीकी ने बात करते हुए कहा कि, 30 जुलाई की रात को मैं कृष्णा नगर थाने से अपने घर जा रहा था. आलम बाग नहरिया चौराहे पर ग्रीन सिग्नल था. ये महिला राइट साइड से रोड क्रॉस कर रही थीं. आपने वीडियो में देखा होगा कि ये महिला शुरू में एक गाड़ी से बचीं, फिर दूसरी गाड़ी से बचीं, जब रेड सिग्नल हो गया, तो मैंने अपनी गाड़ी जेब्रा क्रॉसिंग से पहले रोक दी. उसके बाद जब ये राइट से आईं और ये आगे चली गईं थोड़ा. फिर वापिस आईं और कहने लगी कि मुझे मारना चाहता है? फिर से मेरे से 600 रुपये छीनें. फिर इन्हीं ने मेरा मोबाइल तोड़ा. इस बीच मैं मैडम से यही कहता रहा मैडम मेरी क्या खता है? मेरी क्या गलती है बोलिये? मैं यही सब चिल्ला रहा था और ये मुझे मार रही थीं.”

Advertisement
Advertisement

Related posts

181 मामलों में 205 आरोपी गिरफ्तार,26 लाख 20 हजार 800 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपत्ती बरामद

admin

2022 में देश में हर दिन अपहरण के 294 से अधिक केस सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए,

editor

कैथल में 9 मामलों में 4 हजार 178 बोतल देसी शराब, 116 बोतल हथकढ़ी शराब व 24 बोतल बीयर सहित कुल 4318 बोतल शराब बरामद

admin

Leave a Comment

URL