AtalHind
मनोरंजन

देश में पहली बार कलाकारों को ब्लैक लिस्ट किया: विश्वदीपक त्रिखा

black
 देश में पहली बार कलाकारों को ब्लैक लिस्ट किया: विश्वदीपक त्रिखा

कलाकारों को ब्लैक लिस्ट किया जाने की की कार्रवाई की हो जांच

कला परिषद के निदेशक ने पटियाला और इलाहाबाद भेजी लिस्ट

Advertisement

जिसके कारण से अनेक कलाकारों को काम मिलना ही बंद हो गया

फतह सिंह उजालागुरुग्राम। मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर कुरुक्षेत्र के पूर्व उप-निदेशक विश्वदीपक त्रिखा ने हरियाणा के 24 कलाकारों के खिलाफ हरियाणा कला परिषद की कार्रवाई पर विरोध जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी कलाकार को ब्लैक लिस्ट करना न्याय संगत नहीं है। यह एक तरह से कलाकारों का मनोबल गिराना है। साथ ही उन्होंने कला परिषद की ओर से की गई इस कार्रवाई की जांच की भी मांग की है, क्योंकि विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसा कोई पत्र नहीं भेजने की बात कही जा रही है।

विश्वदीपक त्रिखा ने कहा कि हरियाणा कला परिषद के निदेशक की ओर से हरियाणा के 24 कलाकारों के नाम सहित एक सूची बनाकर पटियाला और इलाहाबाद कला अकादमी को भेजी गई। इस सूची में साफ लिखा गया कि सरकार के खिलाफ काम करने पर इन कलाकारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। इसलिए इन्हें कोई काम ना दिया जाए। इसके साथ ही ये सभी 24 कलाकार वहां से भी ब्लैक लिस्ट हो गए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ब्लैक लिस्ट करने के बारे में जब उन्हें पत्र मिला तो उसकी जानकारी मांगी गई। रोहतक जोन के एडिशनल डायरेक्टर और सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट व विभाग के प्रिंसिपल सेक्रट्री डी. सुरेश को पत्र लिखकर ब्लैक लिस्ट करने के बारे में जानकारी मांगी गई। दोनों अधिकारियों की ओर से जवाब मिला कि उन्होंने इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया है। त्रिखा का कहना है कि ब्लैक लिस्ट किए गए कलाकारों के पत्र पर निदेशक संजय भसीन के हस्ताक्षर हैं। सरकार को उनसे जवाब लेना चाहिए कि आखिर कलाकारों ने क्या गुनाह किया है, जो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। उनकी इस कार्यवाही से कलाकारों को काम मिलना बंद हो गया है। हरियाणा में पहले से दुर्भावना से काम हो रहा है। कलाकार अधिकारियों की राजनीति का शिकार हैं। अब रही सही कसर उन्हें ब्लैक लिस्ट करके निकाल दी गई है। अब उनके सामने काम का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत देकर इस पत्र की जांच की मांग की है। साथ ही कहा है कि कलाकारों के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो। 

Share this story

Advertisement
Advertisement

Related posts

देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले 02 स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़, 03 गिरफ्तार

editor

BollyFlix 2022 – BollyFlix 300MB Movies Download

atalhind

अजनबियों से अश्लील वीडियो कॉल्स

atalhind

Leave a Comment

URL