AtalHind
करनाल (Karnal)टॉप न्यूज़हरियाणा

tarawadi news-प्रसिद्ध चावल उद्योगपत्ति विनोद गोयल की धर्मपत्नी की प्रार्थना सभा ओर रस्म पगड़ी आज

प्रसिद्ध चावल उद्योगपत्ति विनोद गोयल की धर्मपत्नी की प्रार्थना सभा ओर रस्म पगड़ी आज

फोटो :- स्वर्गीय राजबाला गोयल।
तरावड़ी, 12 मार्च (अटल हिन्द/रोहित लामसर)।
हरियाणा के प्रसिद्ध चावल उद्योगपत्ति एवं गोयल इंटरनैशनल प्रा.लि. तरावड़ी (गलैक्सी बासमती राईस) के  सी.एम.डी. विनोद गोयल की धर्मपत्नी राजबाला गोयल का बीते दिनों निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा ओर रस्म पगड़ी बुधवार 13 मार्च को नैशनल हाईवे पर सी.एच.डी. सिटी के पास दि इडन बैंकवेट में दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक होगी। काबिलेगौर है कि करनाल के सेक्टर 13 में रहने वाले समाजसेवी और चावल कारोबारी विनोद गोयल की धर्मपत्नी सामाजिक एवं धार्मिक प्रवृत्ति से जुड़ी थी। उनके अचानक निधन से गोयल परिवार को भारी क्षति पहुंची है। विनोद गोयल न केवल बड़े चावल कारोबारी है बल्कि समाजसेवा में गोयल परिवार की हमेशा अग्रणी भूमिका रहती है। उनकी धर्मपत्नी का अचानक स्वर्गवास होने पर हरियाणा के सभी चावल कारोबारी समेत अन्य उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। विनोद गोयल की धर्मपत्नी राजबाला गोयल के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द, मेयर रेनू बाला गुप्ता, विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, द तरावड़ी राईस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी,  भाजपा मंडल तरावड़ी,  तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन, जय भारत युवा मंडल, तरावड़ी पत्रकार एकता मंच, भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला, गारमैंट्स एसोसिएशन तरावड़ी, व्यापारी एकता मंच, व्यापार मंडल तरावड़ी, महिला जागरूकता मंच, भाजपा महिला मोर्चा, शिव शक्ति संकीर्तन मंडल, श्री सनातन धर्म सभा, शिवपूरी सेवा समिति तरावड़ी, ओम शिव शंकर सेवा मंडल, श्री खाटू श्याम लखदातार परिवार, श्री श्याम सेवा समिति, राहगिरी टीम तरावड़ी, रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन समेत शहर भर की कई सामाजिक धार्मिक और राजनैतिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने शोक जाहिर किया है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

KAITHAL NEWS-हम काम सिखाकर लखपति दीदी, ड्रोन दीदी बना रहे, कांग्रेस घर बैठे पैसा देना चाहती है

editor

495 इमिग्रेशन कंसल्टैंट सस्पैंड , वीजा, वर्क परमिट सहित ट्रैवल कारोबार करने वाली कई नामी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं

atalhind

हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए  मतदान कल 18.30 लाख वोटर करेंगे वोटिंग,सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

atalhind

Leave a Comment

URL