अहमदाबाद एयर इंडिया का पैसेंजर विमान क्रैश
अहमदाबाद (अटल हिन्द ब्यूरो) गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (A-171) क्रैश हुआ है. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे. फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी उसमें धमाका हो गया.
विमान में सवार 242 यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक हैं. वहीं, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. इस हादसे के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए), अहमदाबाद, वर्तमान में चालू नहीं है. अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है.
एयर इंडिया विमान हादसे की जानकारी यहां करें प्राप्त, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एयर इंडिया ने कस्टमर नंबर जारी किया है. ये नंबर हैं – 011 6932 9333 और +91 116 932 9999. आप इस फ्लाइट से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं, तो इस नंबर पर डायल करके प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा अहमदाबाद एयरपोर्ट ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. ये नंबर हैं – 079-22869211
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दुर्घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती मौके पर कर दी गई। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। मेघानीनगर क्षेत्र के निकट धारपुर से दुर्घटनास्थल पर आसमान में भारी धुआं उठता दिखाई दिया। बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। क्रैश प्लेन बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था।

एअर इंडिया के विमान AI-171 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और यहां कुछ देर के ठहराव के बाद गुरुवार दोपहर लंदन के लिए टेक ऑफ किया क्रैश हो गया। अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई। सूत्रों के मुताबिक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे। एनडीआरएफ ने एक बयान में कहा कि 90 कर्मियों वाली उसकी तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं।
एअर इंडिया प्रवक्ता के ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज 12 जून, 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस समय, हम हादसे में हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं और http://airindia।com और हमारे एक्स हैंडल https://x।com/airindia पर जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे।’ सीआईएसएफ की एयरपोर्ट पर मौजूद टीम लोकेशन पर मौजूद है। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही जमीर पर आ गिरा और ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि एयर एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के डायरेक्टर जनरल, एक टीम के साथ जांच के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं
विमान हादसे में मारे यात्रियों को कितना मिलेगा बीमा, क्या है विदेशी उड़ानों में इंश्योरेंस का नियम
ट्रेन की तरह फ्लाइट में यात्रा करने वालों को भी अनिवार्य रूप से बीमा लेना पड़ता है. विदेशी यात्रियों या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह नियम और भी सख्त है. चूंकि, एयर इंडिया का विमान लंदन जा रहा था, लिहाजा यह एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट थी, भले ही इसमें ज्यादातर यात्री भारतीय थे. ऐसे में सवाल उठता है कि प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों को कितना बीमा मिल सकता है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों के इंश्योरेंस का क्या नियम है.
अंतरराष्ट्रीय विमान दुर्घटना में यात्रियों को मिलने वाला मुआवजा मुख्य रूप से मॉन्ट्रियल कन्वेंशन 1999 (Montreal Convention) के तहत निर्धारित होता है, जिसे भारत सहित 130 से अधिक देशों ने अपनाया है. यह कन्वेंशन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दुर्घटना, मृत्यु, चोट या सामान के नुकसान के लिए मुआवजे और क्षतिपूर्ति को निर्धारित करने के लिए बनाया गया था. एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस, जो इस कन्वेंशन का पालन करती हैं, इसके नियमों के अनुसार मुआवजा प्रदान करती हैं.
कितनी होगी बीमा की रकम
मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत एयरलाइन की जिम्मेदारी है कि वह लगभग 1.5 लाख अमेरिकी डॉलर या 12.5 करोड़ रुपये (अक्टूबर 2023 दरों के आधार पर) का बीमा हर यात्री के लिए सुनिश्चित करे. यह राशि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को या शारीरिक रूप अक्षम यात्रियों को दिया जाता है. बशर्ते दुर्घटना के लिए एयरलाइन की लापरवाही सिद्ध न हो. अगर लापरवाही सिद्ध होती है, तो मुआवजा असीमित हो सकता है, जो पीड़ित की आयु, कमाई और आश्रितों की स्थिति पर निर्भर करता है.