अपराध मुक्त समाज के लिए एकमात्र शिक्षा ही विकल्प और हथियार
शिक्षा पर्यावरण दहेज प्रथा गोपालन जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की गई
यादव समाज कल्याण सभा का पहले वार्षिक अधिवेशन का आयोजन
शिक्षा प्रोत्साहन और पर्यावरण संरक्षण को बनाया जाएगा जन आंदोलन
फतह सिंह उजाला
हेलीमंडी । यादव समाज कल्याण सभा पटौदी मंडी के पहले वार्षिक अधिवेशन के मौके पर जनहित को प्राथमिकता देते हुए समाज उत्थान का संकल्प लिया गया। संडे को इस अधिवेशन का आयोजन पार्थ पैलेस सभागार में यादव श्रेष्ठ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया जाने के साथ हुआ।
इस मौके पर यादव समाज कल्याण सभा के अध्यक्ष नरेश यादव के द्वारा गठन से लेकर मौजूदा समय तक किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यों को सभागार में उपस्थित प्रबुद्ध जनों के समक्ष सार्वजनिक किया गया। इस मौके पर यादव समाज कल्याण सभा के विभिन्न पदाधिकारी और वक्ताओं के द्वारा समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए युवा वर्ग को विशेष रूप से जागृत करने का आह्वान किया। मंच के माध्यम से बताया गया कि यादव समाज कल्याण सभा किसी वर्ग अथवा समाज विशेष की नहीं है । इस प्रकार के सामाजिक संगठनों का उद्देश्य और लक्ष्य अन्य समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। सामाजिक संरचना और एकता तभी पूरी और संपूर्ण हो सकती है , जब विभिन्न समुदाय वर्ग और समाज की भागीदारी हो।
यादव समाज कल्याण सभा के अधिवेशन के मंच से सभा के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए करीब 300 पौधे लगाए गए है। सभा के द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करना है। जिससे कि आगामी बोर्ड एग्जाम में विद्यार्थी औसत 90 प्रतिशत से अधिक अंक अपने अंदर एक विश्वास जागृत कर प्राप्त करने में कामयाब हो। शुक्रवार और शनिवार को विभिन्न सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन दिया जाने के मौके पर महसूस किया गया कि छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी प्रोत्साहित किया जाना बहुत जरूरी है । इसी कड़ी में बताया गया शिक्षा प्रोत्साहन योजना की तर्ज पर ही पर्यावरण प्रोत्साहन अथवा संरक्षक योजना पर भी जल्द काम आरंभ किया जाएगा। पर्यावरण जितना अधिक शुद्ध होगा, वह सभी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
इसी मौके पर यह प्रस्ताव भी रखा गया कि यादव समाज के सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस अधिकारियों अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित कर उनके अनुभव का लाभ उठाया जाना चाहिए । सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्या दहेज प्रथा बनी हुई है। जहां कहीं भी दहेज रहित विवाह शादी का आयोजन हो, ऐसे परिवारों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए। इसी कड़ी में गाय के संरक्षण और संवर्धन पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। विभिन्न वक्ताओं ने और हरियाणा गौ सेवा आयोग के पदाधिकारी के द्वारा इस दिशा में किया जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी । यादव समाज कल्याण सभा के मंच से इस बात को सबसे अधिक प्राथमिकता प्रदान की गई महिला शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाए । अपराध मुक्त समाज के लिए शिक्षा एकमात्र विकल्प और हथियार है। शिक्षा के बेहतर विकल्प और संसाधन उपलब्ध होने के परिणाम स्वरूप आज यादव समाज के बच्चे अपनी योग्यता के बल पर समाज परिवार और अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं।
Add A Comment