AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

KAITHAL NEWS-बुलेट बाइक व प्रेशर हॉर्न वाली बाइकों पर कैथल पुलिस रख रही पैनी नजर,

बुलेट बाइक व प्रेशर हॉर्न वाली बाइकों पर कैथल पुलिस रख रही पैनी नजर,
कैथल, 16 अप्रैल (अटल हिन्द ब्यूरो )
Advertisement
ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले के साथ एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए चालान करने के साथ साथ जागरूक किया जा रहा है। पटाखे की आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल तथा प्रेशर हॉर्न वाले बाइक चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाते हुए निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है।Kaithal Police is keeping a close watch on bullet bikes and bikes with pressure horns.
पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट चालक अपने बुलेट बाइक का साइलेंसर चेंज करवा कर पटाखे बजाकर तथा अन्य बाइक चालक प्रेशर हॉर्न लगवा कर दहशत फैलाने का काम करते है। एसे बाइक चालको पर सख्त एक्शन लेने के लिए एसपी उपासना द्वारा आदेश दिए गए है।
इसी के तहत ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एसे वाहन चालकों को काबू करके नियमानुसार चालान करके तथा मौके पर मैकेनिक को बुलाकर बाइक के प्रेशर हॉर्न तथा बुलेट बाइक के मॉडिफाई साइलैंसर चेंज करवाए जा रहे है। एसपी उपासना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों की पालना करें।
Advertisement
बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजें निकालने कारण या प्रेशर हॉर्न बजाने कारण कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। बाइक चालक अपना साइलेंसर मॉडिफाई ना करवाएं तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। चालान करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरूक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
Advertisement

Related posts

कैथल में भाभी के प्यार में पड़े देवर का कत्ल, पति से अनबन के चलते देवर से मिलने आती थी 

admin

डीआईपीआरओ कार्यालय के टीएएस लखबीर सिंह हुए सेवानिवृत

admin

ONLINE गेम खेलते समय सतर्कता बरते बच्चे,

editor

Leave a Comment

URL