दीनानगर: विधानसभा दीनानगर के अधीन आते थाना दौरागला की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने सरकारी नौकरी का झांसा देकर पति-पत्नी से 6 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के जांच अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि दिलबाग सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी दबूड़ी ने सब डिवीजन दीनानगर के सहायक कप्तान को दिए आवेदन में बताया कि वह पंजाब पुलिस में नौकरी करता है।
जगबीर सिंह भी मेरे साथ काम करता था, जिसने मेरे बेटे सुखप्रीत सिंह से वन विभाग में उसकी बहू को आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके 6,30,000 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच करने के बाद मुदई के बयानों के आधार पर जगबीर सिंह निवासी मोहल्ला अशोक बिहार, थाना कंबो, जिला अमृतसर ग्रामीण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।