कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 18,अगस्त
जीरकपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले पड़े ढक्कन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं एक तरफ बरसात का समय चल रहा है और बरसात के कारण जगह-जगह पर पानी भर जाता है जिसके चलते गहरी जगहों तथा सीवरेज के खुले मैनहोल का पता ही नहीं चलता जिसके कारण कई तरह की दुर्घटनाएं भी हो रही है लोगों द्वारा अपने वार्ड के पार्षद तथा नगर कौंसिल के अधिकारियों को उनके संबंधी शिकायतें भी की जा चुकी है
शिकायत देने के बावजूद भी नगर कौंसिल द्वारा इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यहां के लोहागढ़ क्षेत्र, पभात ढाकोली पीर मुछल्ला तथा बलटाना के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले मैनहोल आम ही देखने को मिल जाते हैं जिनमें से बदबू भी आ रही है और अक्सर देखने को मिलता है कि इनमें प्लास्टिक का कचरा भी जमा हुआ होता है जिससे सीवरेज लाइन ब्लॉक हो जाती है और पानी की निकासी रुक जाती है जिसके कारण जब वहां पर पानी फैला होता है तो राहगीरों को पता नहीं चलता कि जहां पर सीवरेज का खुला हुआ मैनहोल है जिसके कारण वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं

ऐसा ही एक मामला जीरकपुर के वार्ड नंबर 7 में सामने आया है जहां पर करीब 5 दिन पहले बारिश पड़ने के कारण पानी में से गुजर रहे जीवन गर्ग नाम के व्यक्ति को इसी तरह के खुले हुए मैनहोल के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ा पानी खड़ा होने के चलते उसे पता नहीं चला के यहां पर सीवरेज का ढक्कन खुला हुआ है जिसके कारण वह वहां पर गिर गया और उसकी टांग पर काफी चोट लगी जिसे पिछले चार-पांच दिन से इलाज चल रहा है।
पटियाला रोड से पभात की तरफ जाने वाले रोड पर भी सीवरेज के खुले हुए ढक्कन देखने को मिल रहे हैं लेकिन उनकी तरफ भी नगर कौंसिल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा ऐसा लग रहा है कि नगर कौंसिल किसी बड़े हादसे के इंतजार में है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसके बाद ही अधिकारियों की नींद खुलती है और सारे काम फटाफट होने लगते हैं।
बॉक्स
लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही राहगीरों को किया जा रहा है चौकस
सीवरेज के ढक्कन खुले होने के कारण या गायब होने के कारण लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही राहगीरों को चौकस किया जा रहा है लोगों ने अपने स्तर पर कहानी डंडा लगाकर कहीं पर झड़ी लगाकर और एक जगह पर तो कुर्सी भी रखी हुई देखी गई और वहां पर आसपास के लोगों ने कहा कि हम नगर कौंसिल के अधिकारी इस सीवरेज के ढक्कन को ठीक करते तो दिखाई नहीं दे रहे लेकिन हम यह निवेदन जरूर करेंगे के एक बार नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी इस कुर्सी पर बैठकर इसकी शोभा जरूर बढ़ाएं ताकि हमें यह तो महसूस हो जाए के यह क्षेत्र किस अधिकारी के अधीन आता है।
कोट्स ::::
सीवरेज के खुले हुए मैनहोल की सूचना मेरे पास आ गई है मैं ठेकेदार को सीवरेज के ढक्कन लगाने के लिए बोल दिया है एक-दो दिन में ढक्कन आ जाएंगे। इसके बाद ढक्कन जहां पर लगने वाले होंगे लगा दिए जाएंगे।
अमनदीप सिंह जेई, नगर कौंसिल जीरकपुर।
Add A Comment