AtalHind
टॉप न्यूज़महेंद्रगढ़

पानी पिलाकर लाठी-डंडे बरसाते रहे बदमाश,युवक की हत्या का वीडियो वायरल

पानी पिलाकर लाठी-डंडे बरसाते रहे बदमाश,युवक की हत्या का वीडियो वायरल,
महेन्द्रगढ़(atal hind )
Advertisement
महेन्द्रगढ़ जिले के मालड़ा गांव में नहर के पास होटल पर नौ अक्टूबर को बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से लाठी-डंडे, मोबाइल फोन व अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल नांगल हरनाथ गांव के एक युवक विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बवाना गांव के एक युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार दिया था।
Advertisement
सोशल मीडिया पर युवक की लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए कुछ युवकों को वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक गौरव पर बेरहमी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान एक व्यक्ति युवक को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है,
लेकिन मारपीट करने वाले युवक उस व्यक्ति को साइड में कर देते है इसके बाद फिर से युवक उक्त युवा लाठी-डंडे व हाथों से मारते हुए नजर आ रहे है।वहीं वायरल वीडियो में युवक को पानी भी पिलाते दिख रहे हैं।
एसपी चंद्रमोहन ने उप पुलिस अधीक्षक राजीव के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया और आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। एसएचओ संतोष कुमार, स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नांगल हरनाथ के पास से फुकरा को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

आरएसएस से संबद्ध’ एक व्यक्ति की दो फाइलों को मंजूरी दे दूं तो मुझे रिश्वत के तौर पर 300 करोड़ रुपये मिलते   -सत्यपाल मलिक

atalhind

श्री तीर्थ मटौर को सूची में शामिल करने के लिए सर्वेक्षण के लिए धाम परिसर पहुंची कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम

admin

पब्लिक है और पब्लिक सब कुछ समझती भी है

atalhind

Leave a Comment

URL