AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़

हरियाणा की जनता के महामहिम रविवार को  कैथल आएंगे ,कैथल प्रशासन ने शनिवार को ही कैथल शहर की सड़कें खाली करवा दी,शहर बना सुनशान  

हरियाणा की जनता के महामहिम रविवार को  कैथल आएंगे ,कैथल प्रशासन ने शनिवार को ही कैथल शहर की सड़कें खाली करवा दी,शहर बना सुनशान
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सुरक्षा को लेकर कैथल पोलिस करेंगे रविवार को हनुमान जी की 51 फुटी प्रतिमा का अनावरण :- डीसी प्रदीप दहिया
डीसी प्रदीप दहिया ने व पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने किया महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कार्यक्रम स्थल का दौरा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कैथल, 9 अप्रैल ( अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल   ) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि हरियाणा महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को सायं 6 बजे रेलवे गेट चिल्ड्रन पार्क के पास प्राचीन दक्षिण हनुमान मंदिर में स्थापित की गई हनुमान जी की 51 फीट प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे पहले रामनवमी पर कार्यक्रम स्थल पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जो भी आवश्यक इंतजाम हैं, उन्हें समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त प्रदीप दहिया महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त सीईओ जिप अमित कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह व विवेक चौधरी, नायब तहसीलदार आशीष, ईओ कुलदीप, सुरेश बिंदलिश, टेकचंद वर्मा, गोपाल सैनी आदि मौजूद रहे। उपायुक्त प्रदीप दहिया व एसपी मकसूद अहमद ने सबसे पहले तितरम मोड़ से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का अवलोकन किया और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
चिल्ड्रन पार्क के दौरे के दौरान डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व्यवस्था हो। इसके साथ-साथ जो भी मूलभूत सुविधाएं यहां पर मुहैया करवानी है उसे समय रहते पूरा किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कार्यक्रम को लेकर उनके आने के मार्ग का दौरा किया गया है। जहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी जरूरी है, वहां पर सभी संबंधित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इंतजाम मुकम्मल होंगे।जब जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया से पूछा गया की क्या एक वीवीआईपी जब किसी शहर में जाता है तो उसके लिए जनता को आने -जाने पर पाबंदी क्यों लगा दी जाती है क्या वह वीवीआईपी जनता से बड़ा होता है ,एक व्यक्ति  के महज  कुछ मिनटों के आने -जाने के लिए आम जनता की आवाजावी रोकना कहाँ उचित है।
इसके जबाब में डीसी कैथल ने कोई सकारात्मक जबाब देने की बजाए   सुरक्षा कारणों का हवाला गिना दिया। यही नहीं जब उनसे पूछा गया की एक मंत्री ,मुख्यमंत्री ,या  राज्यपाल जब कहीं आते -जाते है तो उनकी गाडी की स्पीड क्या होती है और क्या होनी चाहिए
जैसा की भारत  हर चौक -चौराहे पर पुलिस बल आम जनता को वाहन चलाने के तौर -तरीके  सीखाने के बहाने हजारों रूपये के चालान काट कर हाथ में थमा देता है जबकि सड़क पर चलने के लिए ट्रैफिक नियम आम आदमी हो या वीआईपी सबके लिए बराबर होंगे (अगर हरियाणा सरकार ने आधी रात को अपने खुद के फायदे लिए चुपचाप कोई अध्यादेश पारित ना किया हो )
इस सवाल का जबाब भी जिला प्रशासन नहीं दे पाया ?यानी ट्रैफिक नियम सिर्फ आम जनता पर लागू होते है या फिर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी पर जिसका चालान इसलिए कर दिया गया था प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की गाडी गलत तरीके से जा रही रही !लेकिन भारत में यह कानून बीजेपी   नेताओं पर लागू नहीं  होता क्या ?
Advertisement

Related posts

 जन आरोग्य योजना, 10 हजार 449 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ  : डीसी 

admin

Rajya Sabha news-राज्यसभा के 33 प्रतिशत सांसद गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल : रिपोर्ट

editor

हरियाणा में 28 और 29 मार्च 2022 को नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

atalhind

Leave a Comment

URL