AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

Derabassi NEWS-डेराबस्सी नगर परिषद खुद उल्लंघन करने में लगी

आधी रात को ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा सैदपुरा डिपिंग ग्राउंड में खोदे गए गड्ढों में दबाया जा रहा
Advertisement
सफाईकर्मियों की टीम ने किया विरोध
Advertisement
 रोहित गुप्ता
Advertisement
डेराबस्सी 20,जुलाई
Advertisement
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश की डेराबस्सी नगर परिषद खुद उल्लंघन करने में लगी हुई है। आधी रात को ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा सैदपुरा डिपिंग ग्राउंड में खोदे गए गड्ढों में दबाया जा रहा है। डोरटूडोर सफाईकर्मियों की टीम ने उन्हें घर से कूड़ा दफनाते हुए पकड़ लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
Advertisement
रात में बिना अनुमति के नगर परिषद की मशीनरी का दुरुपयोग अलग से हो रहा था। पंजाब सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले यूनियन के टोनी बोहत ने कहा कि नगर परिषद जहां एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रही है, वहीं घरों से कूड़ा उठाने वाली टीम के साथ भेदभाव कर रही है।  इनके कचरे को 6 खंडों में वर्गीकृत कर डिपिंग ग्राउंड में ले जाया जा रहा है  जबकि समिति के कर्मचारी जो अपनी ड्यूटी के दौरान घरों से कूड़ा एकत्रित करते हैं। वह रात में पॉलीथिन समेत सारा कूड़ा जमीन में दबा रही है जबकि कूड़े को बिना ट्रीटमेंट किया जमीन में दफनाना नियमों के खिलाफ है।
Advertisement
Advertisement
उनकी टीम ने शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रंगेहाथ पकड़ीं, जिनमें से दो ट्रॉलियां लेकर भाग गईं।  वहीं दो ट्रॉलियों के आगे लेट गए और उनकी वीडियोग्राफी की।  इसके बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए।  उन्होंने मांग की कि अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और निजी सफाई कर्मियों के साथ भेदभाव बंद किया जाए।
Advertisement
 नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज ने कहा कि वे गलत काम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।  इस कृत्य में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  रात में अवैध रूप से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा।
Advertisement

Related posts

ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

admin

बीजेपी सरकार जन संसद में किस-किसको करेगी निलंबित !-पर्ल चौधरी

editor

Haryana Road Accident-कनीना-दादरी मार्ग पर स्कूल बस हादसे में करीब 6 बच्चों की मौत

editor

Leave a Comment

URL