आधी रात को ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा सैदपुरा डिपिंग ग्राउंड में खोदे गए गड्ढों में दबाया जा रहा
सफाईकर्मियों की टीम ने किया विरोध
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 20,जुलाई
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश की डेराबस्सी नगर परिषद खुद उल्लंघन करने में लगी हुई है। आधी रात को ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा सैदपुरा डिपिंग ग्राउंड में खोदे गए गड्ढों में दबाया जा रहा है। डोरटूडोर सफाईकर्मियों की टीम ने उन्हें घर से कूड़ा दफनाते हुए पकड़ लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
रात में बिना अनुमति के नगर परिषद की मशीनरी का दुरुपयोग अलग से हो रहा था। पंजाब सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले यूनियन के टोनी बोहत ने कहा कि नगर परिषद जहां एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रही है, वहीं घरों से कूड़ा उठाने वाली टीम के साथ भेदभाव कर रही है। इनके कचरे को 6 खंडों में वर्गीकृत कर डिपिंग ग्राउंड में ले जाया जा रहा है जबकि समिति के कर्मचारी जो अपनी ड्यूटी के दौरान घरों से कूड़ा एकत्रित करते हैं। वह रात में पॉलीथिन समेत सारा कूड़ा जमीन में दबा रही है जबकि कूड़े को बिना ट्रीटमेंट किया जमीन में दफनाना नियमों के खिलाफ है।
उनकी टीम ने शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रंगेहाथ पकड़ीं, जिनमें से दो ट्रॉलियां लेकर भाग गईं। वहीं दो ट्रॉलियों के आगे लेट गए और उनकी वीडियोग्राफी की। इसके बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। उन्होंने मांग की कि अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और निजी सफाई कर्मियों के साथ भेदभाव बंद किया जाए।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज ने कहा कि वे गलत काम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस कृत्य में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात में अवैध रूप से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा।
Add A Comment