AtalHind
क्राइमटॉप न्यूज़धर्म

KAITHAL के गांव क्योड़क में ट्राले ने ट्रक को मारी टक्कर, कावड़िये की मौत, तीन घायल

KAITHAL के गांव क्योड़क में ट्राले ने ट्रक को मारी टक्कर, कावड़िये की मौत, तीन घायल


कैथल, 23 जुलाई (ATALHIND): कैथल के गांव क्योड़क में अलसुबह हुए सड़क हादसे में एक कावड़िये की मौत हो गई। आपको बता दें कि हिसार से डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को ट्राले ने टक्‍कर मार दी। सुबह तीन बजे नेशनल हाईवे पर गांव थाना टोल नाके के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने डाक कांवड़ ले जा रहे कांवडि़यों के कैंटर को टक्‍कर मारी। कैंटर उस वक्त सड़क के किनारे खड़ा था। आशीष नाम का एक युवक कैंटर पर ही था, जबकि दूसरे युवक साइड में खड़े पानी पी रहे थे। टक्कर से ट्राला और कैंटर हाईवे के खदान में पलट गए। इनके नीचे दबने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हिसार के ईबीएस रोड स्थित अग्रसेन कालोनी निवासी अनूप की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अनूप ने शिकायत में बताया कि वह राजकीय कालेज हिसार में लैब सहायक के पद पर प्राइवेट तौर पर नौकरी करता है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह अपने दोस्त आशीष, गगन शर्मा, आशीष जोशी, सुनील सहित 26 दाेस्तों के साथ हिसार से हरिद्वार में डाक कांवड़ लेने के लिए निकले थे। कैंटर को गांव सैणीवास जिला भिवानी निवासी सुरेश चला रहा था। सभी कैंटर के अंदर आगे की तरफ व सेक्टर 16 हिसार निवासी आशीष पुत्र रणबीर डाले के पास पीछे बैठा हुआ था। शनिवार सुबह करीब तीन बजे गांव क्योड़क से करीब तीन किलोमीटर पिहाेवा की तरफ बाबा राजपुरी पेट्रोल पंप के नजदीक नेशनल हाईवे पर कैंटर रोक लिया और सभी पानी पीने लगे। आशीष कैंटर में ही बैठा रहा। वह डीजे का कोई तार ठीक कर रहा था। उसी समय कैथल की तरफ से एक ट्राला तेज गति से आया और उसने उनके कैंटर में सीधी टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से आशीष पुत्र रणबीर उछल कर नीचे सड़क के साइड में जा गिरा। हादसे में ट्राला भी कैंटर के साथ ही पलट गया, जिसमें कैटल फीड भरा हुआ था। आशीष ट्राले और बोरियों के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ कैंटर के साथ खड़े पांच अन्य कांवडि़यों को भी चोट आई हैं। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। थोड़ी देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से ट्राले को उठाया गया। साथ ही नीचे दबे आशीष को निकाला। पुलिस ने घटनास्थल से अग्रसेन कालोनी हिसार निवासी आशीष जोशी पुत्र विनोद जोशी व गगन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, आरडीएस एचएयू निवासी सुनील चौटाला पुत्र महेंद्र चौटाला, हिसार निवासी नरेंद्र पुत्र जगदीश, सीसीएस-एचएयू निवासी अमित पुत्र सोमनाथ और पातन जिला हिसार निवासी हरेश पुत्र कुलदीप सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार भेज दिया गया है। आशीष पुत्र रणबीर को चेकअप के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Related posts

‘वॉन्टेड आतंकी’ और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर’ तालिब हुसैन शाह को भाजपा ने बनाया था सोशल मीडिया इंचार्ज,

atalhind

नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी मांगी तो सीआईसी बोला – यह आरटीआई आवेदन बेतुकी, मूर्खतापूर्ण

atalhind

फैक्ट्री मालिक की हत्या की आरोपी महिला और नाबालिग गिरफ्तार

editor

Leave a Comment

URL