कौन सा व्यवसाय से प्रतिदिन 1000 कमा सकता हूँ?
-Vishal Kumar-
बिल्कुल सही प्रश्न किया आपने
वैसे तो काम बहुत है जिससे आप 1000 प्रतिदिन के कमा सकते हैं काम 2 तरीके के हैं
ऑफलाइन
ऑनलाइन
ऑफलाइन:-
इसमें आपका इन्वेस्टमेंट काफी ज्यादा लगता है, दुकान का किराया अलग से जो सामान बेचेंगे उसे भी खरीदना पड़ेगा उसमें भी इन्वेस्टमेंट होगा रोज आना जाना आप अपनी दुकान को छोड़कर कहीं जा भी नहीं सकते सबसे बड़ी बात तो यह है इसमें जो आपके कस्टमर मिलेंगे वह लिमिटेड होंगे जो आपके आस-पास के होते हैं
ऑनलाइन:-
इसमें आपका इन्वेस्टमेंट काफी कम होता है या फिर ना के बराबर होता है जो दुकान होता है वह आपका मोबाइल लैपटॉप ही होता है और इस दुकान का किराया भी काफी कम होता है (इंटरनेट) इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हैं चाहे बारिश, गर्मी या ठंडी हो इसमें आपकी कस्टमर अनलिमिटेड होते हैं जितना चाहे उतना कस्टमर आपको मिलेंगे
दोस्त ऑनलाइन काम काफी अमेजिंग है और फायदेमंद भी
क्योंकि आप इस आर्टिकल को ऑनलाइन ही तो देख रहे हैं
आप पार्ट टाइम-फुल टाइम अपने मोबाइल\लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन काम करके इतनी अच्छी इनकम अर्न कर सकते हैं जिसकी आप कल्पना तक नहीं किये होंगे
वैसे आज के समय में ऑनलाइन कामों की कमी नहीं है
तो चलिए जान लेते हैं कुछ महत्वपूर्ण कामों के बारे में जो काफी सुरक्षित है
सबसे पहले बात करेंगे उस काम की जिसमें आपको Skills की जरूरत होती है
Freelancing
अगर आपके पास कोई भी Skills है जैसे कि-
Video editing, Data entry, Web design, Logo design, any Skills of Software- mobile\computer
तो आप इन्हें कर सकते हैं और आपको काम बहुत आसानी से मिलता है और काफी ज्यादा मिलता है
उनके लिए कुछ वेबसाइट है जहां से आप काम ले सकते हैं
freelancer. com
upwork. com
fiver. com
Social Media
यह बहुत इफेक्टिव प्लेटफार्म है पैसे कमाने का यहां से पैसे कमाना थोड़ा सा मुश्किल होता है इतनी आसानी से हाथ नहीं लगता लेकिन अगर एक बार आपकी अर्निग शुरु हो गई तो आपकी किस्मत बदल जाएगी
इसके लिए आपके पास अगर कोई भी Skills है तो आप उसे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर यहां पर कोई भी अच्छे कंटेंट अपलोड कर सकते हैं जिस फील्ड में आपको अच्छी नॉलेज है
आपके पास कोई Key Skills है जैसे कि-
Cooking, Dancing, Singing, Comedy videos बनाना
जैसे मुझे Share Market की अच्छी नॉलेज थी तो मैं YouTube और Facebook Page पर लोगों के साथ उसकी जानकारी शेयर करता था
Social Media से अर्निंग के लिए काफी अच्छे प्लेटफार्म है-
Blogging- इसमें आपको कंटेंट लिखना होता है
Facebook Page- यहां पर आप किसी भी प्रकार का कंटेंट शेयर कर सकते हैं
Instagram- अर्निंग का सबसे अच्छा स्रोत है क्योंकि यहां पर युवा सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं
YouTube- मुझे उम्मीद है इसके बारे में आपको बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे बेहतर तरीके से जानते हैं😊
Share Market
अब आप यहां तक आ ही गए हैं तो यही जान लीजिए कि यह मेरा मन पसंदीदा कामों में से एक है😊 जैसा कि मैंने आपको बताया मेरा एक युटुब चैनल था अभी भी है “TradeBull” के नाम से लेकिन उस पर लगभग 2 महीने से कोई वीडियो नहीं डाल पाया समय ना मिलने के कारण खैर यह सब बात बाद में अभी मुद्दे की बात कर लेते हैं
अगर आपको इससे पैसे कमाना है तो इसके लिए आपके पास पैसा होना जरूरी है क्योंकि इसमें जो इनकम होती है जो भी रिटर्न मिलता है पैसे के ऊपर ही मिलता है और यह काफी ज्यादा रिस्की होता है अगर आपको इसे करना है तो इसे करने के दो Rule हैं
आप इसे एकदम अच्छे से सीखे और जब आपको खुद पर कॉन्फिडेंस हो जाए तब आप इन्वेस्ट करें
दूसरा Rule यह है कि आप केवल पहले Rule को ही Follow करे।
Note: आपको केवल यही दो रूल Follow करने है, तो आप लर्निंग पर ज्यादा ध्यान दें अर्निंग अपने-आप हो जाएगी और जितना हो सके Tip वालों से बच के रहे।
Affiliate Marketing
दोस्त आप बस इतना समझ लीजिए यह आपके लिए “वरदान” है अभी आप समझ जाएंगे मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की Skills की जरूरत नहीं होती इसे कोई भी कर सकता है चाहे वह Student ही क्यों ना हो
इस अमेजिग काम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे दुनिया के किसी भी कोने से कर सकते हैं बस आपके पास एक मोबाइल और उसमें इंटरनेट है तो
इसमें इन्वेस्टमेंट बिल्कुल ना के बराबर होता है इतना कम की कोई एक नॉर्मल Student भी इसे बिलकुल आसानी से Start कर सकता है और इनकम इतना ज्यादा होता है कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते
लेकिन कई बार लोगो के पास सही जानकारी ना होने के कारण गलत लोगों के साथ जुड़कर अपना समय और पैसा दोनों की बर्बादी का कारण खुद ही बन जाते हैं और असफलता हाथ लगने के पर Demotivate भी हो जाते हैं
समय से अगर इनमे से कोई भी काम शुरू कर लिया जाए तो प्रॉफिट के साथ-साथ ग्रोथ भी होती है
और 1000 प्रतिदिन का आम बात है जो भी मैने आपको इस आर्टिकल में बताया है अगर एक को भी अच्छे से करते है तो पूरे दिन में नहीं बल्कि आपके दिन में एक बार प्रतिक्रिया करने से 1000 से कहीं ज्यादा की कमाई होगी
इस एक आर्टिकल में सब कुछ बता पाना मुश्किल है
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला या फिर आपकी थोड़ी बहुत मदद हुई है तो आप एक अपवोट कर सकते हैं।
Advertisement