AtalHind
हरियाणा

भरी पंचायत में बोले पार्षद- ‘मैं भी बदमाश हूं…’, 3 दिन पहले ऑटो वाले को भी धमकाते आए थे नजर

पानीपत : पानीपत जिला परिषद के पार्षद रणदीप अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। ये पार्षद एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। रविवार को कवि गांव में बदमाशों की रोकथाम के लिए हुई पंचायत में पार्षद ने अपने आप को बदमाश बताते हुए कहा कि मैं भी बदमाश हूं लेकिन औरतों को नहीं पीटता। ये पानीपत जिला परिषद के वार्ड 2 से पार्षद हैं।

जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के कवि गांव में रविवार को पंचायत चल रही थी। जिसमें मुद्दा था गांव में बढ़ रहे अपराध और असामाजिक तत्वों पर कैसे रोक लगाई जाए। जिसमें सहमति बनी की ऐसे लोगों का गांव में घुसने नहीं देंगें। इस पर पार्षद पंचायत में बोलते हुए कहा कि मैं बदमाश हूं, ये नहीं कह रहा कि मैं शरीफ हूं लेकिन किसी महिला को नहीं पीट रहा।

उन्होनें कहा कि अगर गांव का साथ हो तो किसी बदमाश को नहीं घुसने देंगें। उन्होनें आगे कहा अगर गांव वाले साथ खड़े रहेंगे तो वो खुद बदमाशों को दबोच लेंगें। बता दें कि 3 दिन पहले पार्षद ने ऑटो चालक धमकाते हुए जबरदस्ती मिलने का दबाव का दबाव बनाया था।

Advertisement

Related posts

पटौदी के गांव इच्छा पूरी  में पांव फिसलने से जोहड़ में गिरा किशोर, हुई मौत

admin

क्या सरकार के खिलाफ बोलने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है?-प्रदीप रापडिया

admin

Ram Rahim-राम रहीम को हाईकोर्ट ने रंजीत सिंह मर्डर केस में किया बरी,फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे परिजन,

editor

Leave a Comment

URL