AtalHind
टॉप न्यूज़फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद में डंपर चालक की जलकर दर्दनाक मौत

फरीदाबाद में डंपर चालक की जलकर दर्दनाक मौत
Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक डंपर चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद के सेक्टर 65 बायपास रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। घटना आज सुबह की है। जानकारी के मुताबिक महाराजा पैलेस के सामने एक अनियंत्रित डंपर आगे जा रहे डंपर से टकरा गया जिसके चलते पिछले डंपर का डीजल का टैंक फट गया और आग लग गई इस आग ने दोनों डंपरों को चपेट में ले लिया आग देखते ही सामने जा रहे डंपर का चालक और उसका परिचालक कूद गया जिसके चलते उसकी जान बच गई लेकिन पीछे डंपर चालक जिससे टक्कर लगी थी। वह चालक डंपर से निकल नहीं सका और उसकी डंपर के अंदर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

डंपर की टक्कर लगने से हुआ हादसा
घटना फरीदाबाद के सेक्टर 65 बायपास रोड पर महाराजा पैलेस के सामने की हैं जहां दोनो डंपर आपस में टकरा गए और दोनो में आग लग गई जिसके चलते पिछला डंपर चालक उसी फंस गया और उसकी जलने के चलाते दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी देते हुए बाल बाल बच्चे डंपर चालक शैलेश ने बताया कि घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। वह राजस्थान के कोटपुतली का रहने वाला है और जो सेक्टर 73 में अपने डंपर में रोड़ी भरकर जा रहे थे पिछला डंपर भी रोड़ी से ही भरा हुआ था शायद पिछले डंपर चालक को नींद आ गई और उसने उनके डंपर में टक्कर मार दी जिसके चलते आग लग गई कि हादसे के बाद वह और उनका परिचालक डंपर से कूदने में कामयाब हो गए जिसके चलते उनकी जान बच गई लेकिन इस हादसे में दोनों डंपर बुरी तरह जलकर स्वाह हो गए।

डंपर ड्राइवर की जलकर हुई मौत
वहीं इस मामले में थाना आदर्श नगर के जांच अधिकारी एएसआई नेत्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक एक चालक की डंपर के अंदर जलकर मौत हो चुकी थी फिलहाल फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवाया जाएगा डंपर फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान उम्र 30 के रूप में हुई है जो राजस्थान के सीकर रहने वाला था।

Advertisement

Related posts

भारत के 21 सबसे अमीर अरबपतियों के पास इस समय देश के 70 करोड़ लोगों से भी ज्यादा धन-दौलत है

atalhind

भगत सिंह की किताब के चलते यूएपीए के तहत गिरफ़्तार आदिवासी पिता-पुत्र बरी

atalhind

पहुंचा जींद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित विधायकों की सब्जैक्ट कमेटी का शिष्ट मण्डल पहुंचा जींद

admin

Leave a Comment

URL