नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की सिस्टम को दो टूक खरी खरी
Advertisement
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के सीईओ का पुतला दहन किया
Advertisement
पटौदी एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सोपा
फतह सिंह उजाला
Advertisement
पटौदी । हरियाणा प्रदेश में नई सरकार के चयन की प्रक्रिया का काउंटडाउन आरंभ हो गया है। मौजूदा भाजपा सरकार नॉनस्टॉप हरियाणा का दावा करते हुए, नॉनस्टॉप घोषणाएं करती आ रही है । सभी सरकारी विभागों और कर्मचारियों के लिए कुछ ना कुछ बढ़ोतरी भी की गई है । लेकिन हकीकत मंगलवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के ही विधायक सत्य प्रकाश के विधानसभा क्षेत्र के पटौदी शहर में देखने के लिए मिली । यहां नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने शासन प्रशासन और सिस्टम को साफ-साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि 9 सितंबर सोमवार को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के ऑफिस पर ताला लटका दिया जाएगा। इससे पहले डोर टू डोर सफाई कर्मचारी का 5 महीने का बकाया वेतनमान बिना देरी किए उनके खाते में ट्रांसफर करवाया जाए।
मंगलवार को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के करीब पांच दर्जन महिला और पुरुष सफाई कर्मचारी मदन सिंह की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय के सामने ही पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए जमकर नारेबाजी की । इतना ही नहीं पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल को भी खूब खरी खरी सफाई कर्मचारियों ने सुना डाली । कर्मचारी नेता मदन सिंह ने इस मौके पर कहा डोर टू डोर सफाई करने वाले कर्मचारियों का पिछले 5 महीने से पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद प्रशासन के द्वारा वेतनमान का भुगतान नहीं किया जा रहा है । महंगाई के इस दौर में वेतनमान मासिक मेहनताना नहीं मिलने से गरीबों के घर में चूल्हा तक नहीं जलने का संकट खड़ा हो गया है। बाजार से उधर राशन भी नहीं मिल रहा , घर में छोटी-मोटी बीमारी होने पर इलाज के लिए भी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है । बच्चों की पढ़ाई लिखाई और उनके स्कूल की फीस का भुगतान नहीं होने से बच्चों के नाम काटने तक की चेतावनी मिलना आरंभ हो गई है । एक तरफ तो सरकार कहती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर विशेष रूप से दलित और पिछड़े वर्ग की हिमायती सरकार है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफाई करने वाले कर्मचारियों के पेट पर भी ताला लगाने का काम कर डाला।
Advertisement
यह पार्क से सभी सफाई कर्मचारी पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए बाजार से होकर पटौदी रेवाड़ी मुख्य चौराहे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर एक बार फिर से सभी सफाई कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई । नगर परिषद अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के पुतले को आग लगाकर चेतावनी दी गई । 9 सितंबर सोमवार तक सफाई कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन अथवा मानसिक महानताना उपलब्ध नहीं करवाया गया तो परिषद कार्यालय पर ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ कर दिया जाएगा।
Advertisement
इसके बाद सफाई सफाई कर्मचारी यहां से नारेबाजी करते हुए पटौदी लघु सचिवालय एसडीएम कार्यालय पहुंचे । यहां एसडीएम के उपलब्ध नहीं होने पर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों के द्वारा नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सोपा गया । नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को बिना देर किए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा।
Advertisement