AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

जीरकपुर की  याद बिंद्रा कॉलोनी निवासियों ने किया रोष प्रदर्शन

रोहित गुप्ता
Advertisement
जीरकपुर 3,सितम्बर
स्थानीय पंचकूला रोड पर स्थित यादविंद्रा कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से गंदे व दूषित पानी की सप्लाई के चलते कॉलोनी निवासी परेशान हो रहे हैं।। लेकिन नगर परिषद द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि वह नगर परिषद के ठेकेदार से लेकर अधिकारियों तक को इस दूषित पानी की समस्या संबंधी अवगत करवा चुके है। लेकिन फिर भी उनकी कालोनी में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। मंगलवार को कालोनी निवासियों ने दूषित पानी से बोतल भरकर नगर परिषद के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा जोरदार नारेबाजी की। अपनी समस्या संबंधी बात करते हुए कालोनी के निवासियों ने कहा कि पिछले 5 दिन से उन्हें पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि पीने वाले पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी के कारण पेट संबंधी भयानक बीमारियां फैल सकती हैं। लेकिन नगर परिषद इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इस संबंध में नगर परिषद के वॉटर सप्लाई विभाग के जेई से फोन पर बात की गई तो उन्होंने पहले तो बात टालने की कोशिश की और जब उन्हें बताया गया कि लोगों ने विरोध किया है तो उन्होंने तुरंत किसी को भेजकर चेक करवाने की बात कही।
Advertisement
कालोनी निवासी गुरसेवक सिंह, गुरदीप सिंह, हरविंदर कौर, लक्ष्मी देवी, स्वर्ण कौर, गुलजार, सुनीता, भगवंत कौर, अजमेर कौर और गुलजारों समेत अन्य लोगों ने बताया कि 5 दिन से दूषित पानी आ रहा है और उन्हें मजबूरी में गुजारा करने के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। पानी इतना गंदा आ रहा है इसके चलते उनका नहाना धोना, कपड़े साफ़ करना तो दूर खाना बनाने में भी दिक्कत आ रही है। लोगों का कहना है कि जब से साथ वाली कालोनी में नया ट्यूबवेल लगा है तब से उनकी कॉलोनी में गंदा पानी आ रहा है और प्रेशर भी कम हो गया है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Advertisement
बॉक्स ::
जीरकपुर में जहां भी पानी की समस्या होती है वहां के लोगों की अक्सर यही शिकायत रहती है कि वाटर सप्लाई का चार्ज संभालने वाला अधिकारी उनका फोन नहीं उठाता, अगर फोन उठा भी लेता है तो समस्या का समाधान समय पर नहीं किया जाता। जीरकपुर शहर में रोज किसी न किसी वार्ड में पानी की समस्या होती रहती है। पानी की समस्या होने के बाद लोगों सबसे पहले नगर परिषद के हेल्प डेस्क पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवाते है। हेल्प डेस्क से संबंधित ब्रांच के पास शिकायत जाने में एक दिन का समय लग जाता है ऐसे में लोगों की परेशानी ही होती है।
Advertisement
कोट्स :::
Advertisement
मुझे आप इस समस्या संबंधी कल बताना मैं अभी इस समय बीजी हूँ। वैसे यह कालोनी कहा है ? चलो अब किसी को भेजकर चेक करवा लेता हूँ।
सवनीत, जेई, वाटर सप्लाई विभाग, नगर परिषद जीरकपुर।
Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल नागरिक घबराएं नहीं जरूरत के सभी संसाधन खुले है ,किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अधिकारी मौजूद ,फोन नंबर भी दिए है  -डीसी 

admin

हरियाणा सरकार की हेराफेरी,चालबाजी ना जी ना ,ये सिर्फ आंकड़ें है बेशक कितने ही झूठे क्यों ना हो ,बीजेपी और झूठ ऐसा कैसे हो सकता है ?

admin

हरियाणा में पहली और तीसरी कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी

admin

Leave a Comment

URL