AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

जीरकपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा है नकशे के विपरीत निर्माण ,अधिकारी दे रहे हैं रटे-रटाए जवाब

जीरकपुर में  शिकायत के बावजूद भी नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है कोई कार्रवाई
Advertisement
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 18,सितम्बर
Advertisement
बलटाना क्षेत्र में स्थित अमृत विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा एक कोठी का निर्माण किया जा रहा है जो के नगर कौंसिल द्वारा पास करवाए गए नकशे के बिल्कुल विपरीत बनाया जा रहा है। यह कोठी दो गलियों पर लगती है जिसके चलते निर्माण कर्ता द्वारा दोनों गलियों में तीन-तीन फीट के कैंटीलेवर बनाए गए हैं जो के तीनों मंजिलों के लेटर दोनों तरफ तीन-तीन फीट सड़क पर बढ़कर बनाए गए हैं।
Advertisement
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब इस निर्माण कर्ता संबंधी नगर कौंसिल अधिकारियों को शिकायत की गई थी तो निर्माण कर्ता द्वारा एक आम आदमी पार्टी के अच्छी पहुंच वाले व्यक्ति द्वारा दबाव डालकर कार्रवाई करने से रोक दिया गया था। इसके बाद निर्माण कर्ता द्वारा धड़ल्ले से तीन मंजिलें बना दी गई है और चौथी मंजिल की बनाने की तैयारी चल रही है जो के नियमों के बिल्कुल विपरीत है। इस क्षेत्र में चार मंजिलों वाली कोठी नगर कौंसिल द्वारा पास ही नहीं की जाती लेकिन वार्ड नंबर 31 में बलटाना क्षेत्र में स्थित अमृत विहार में धड़ल्ले से निर्माण कर्ता द्वारा यह कोठी बनाई जा रही है।
बॉक्स :::
Advertisement
शिकायत के 1 महीने से ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी नगर कौंसिल द्वारा नहीं निकल गया कोई नोटिस :::
Advertisement
अमृत विहार में किया जा रहे इस अवैध निर्माण संबंधी शिकायत किए हुए एक महीने से अधिक समय बीत चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर नगर कौंसिल की टीम भी दो बार जा चुकी है लेकिन उसकी कार्रवाई जीरो है अब इस कोठी का निर्माण चौथी मंजिल तक पहुंच चुका है लेकिन नगर कौंसिल द्वारा निर्माण कर्ता को एक नोटिस तक भी नहीं निकल गया। लोगों का कहना है कि क्या नगर कौंसिल अधिकारी निर्माण कर्ता से डरते हैं या उसके द्वारा आम आदमी पार्टी के किसी पहुंच वाले व्यक्ति से करवाई गई सिफारिश के कारण कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बॉक्स :::
Advertisement
एंक्रोचमेंट टीम के पहुंचने से पहले ही मिल जाती है अवैध निर्माण कर्ता को जानकारी :::
Advertisement
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी अवैध निर्माण कर्ता संबंधी जब भी कोई नगर कौंसिल अधिकारियों को शिकायत करता है तो नगर कौंसिल द्वारा एक बार मौके पर एंक्रोचमेंट टीम को भेजा जाता है एंक्रोचमेंट टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध निर्माण कर्ता को इसकी जानकारी मिल जाती है और वह अपना काम कुछ समय के लिए रोक देता है जानकारी के अनुसार जैसे ही एंक्रोचमेंट टीम मौका देखकर वापस जाती है तो टीम के जाने के कुछ समय के बाद ही फिर से निर्माण कार्य शुरू हो जाता है।
कोट्स :::
Advertisement
यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। कल सुबह इसे चेक करके ही कुछ बता सकता हूं।
Advertisement
सुखविंदर सिंह एसडीओ, नगर कौंसिल जीरकपुर।
Advertisement

Related posts

जीरकपुर नगर कौंसिल में कुछ तो गड़बड़ है ?

atalhind

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बता प्रोपर्टी डीलर से 50 लाख मांगे

atalhind

जिला परिषद की चौधर ,मतदान से पहले चंद्र ग्रहण-किसके चेहरे पर होगा नूर कौन सा चेहरा बेनूर

atalhind

Leave a Comment

URL