लुधियाना जामा मस्जिद में मुसलमानों की राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित
शाही इमाम पंजाब ने किया पंजाब मुस्लिम सलाहकार कमेटी के गठन का ऐलान
Advertisement
राज्य के मुसलमानों की शिक्षा, कब्रिस्तानों और नफरत को रोकने के लिए सर्व धर्म एकता में आगे बढ़ाने का दिया पैगाम
रोहित गुप्ता
Advertisement
डेराबस्सी 18 सितम्बर
Advertisement
बीती रात शहर के फील्ड गंज चौक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी के आहवान पर पंजाब के 23 जिलों, 75 तहसीलों, सब-तहसीलों व गांव-कस्बों से मुस्लिम धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक लीडरों ने राज्य स्तरीय मीटिंग में हिस्सा लिया। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी राष्ट्रीय प्रधान मजलिस अहरार इस्लाम की अध्यक्षता में शाम 7 बजे शुरू हुई यह महत्वपूर्ण मीटिंग रात की नमाज-ए-ईशा के साथ 9 बजे समाप्त हुई। इस अवसर पर कौम को संबोधन करते हुए शाही इमाम ने कहा कि लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आप सब का हर बार की तरह इस बार भी एकत्रित होना आपसी भाईचारे की जीती-जागती मिसाल है, जिस के लिए मैं आप सब को मुबारकबाद देता हंू। शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान ने कहा कि आज की इस महत्वपूर्ण मीटिंग का मकसद राज्य में सर्व धर्म एकता को और मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ सभी के आत्म-सम्मान की रक्षा करना है।
Advertisement
शाही इमाम ने कहा कि राज्य के मुस्लिम बच्चों की शिक्षा विस्तार में अब जरूरत है कि इंकलाबी कमद उठाएं जाएं, नए शिक्षा-संस्थानों के साथ-साथ मदरसों को भी अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुसलमानों के कब्रिस्तानों के सैंकड़ों मामले अभी भी लंबित हैं, उन्हें पंजाब वक्फ बोर्ड और पंजाब सरकार जल्दी हल करवाए। शाही इमाम ने कहा कि पंजाब की अकाली सरकार के समय में मुस्लिम जाती प्रमाण पत्र पर लगाई गई रोक को हटाया जाए।
Advertisement
Advertisement
इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने ऐलान किया कि लुधियाना जामा मस्जिद की ओर से जल्दी ही पंजाब के सभी जिला और तहसील सत्रों से दो-दो मुस्लिम प्रतिनिधियों को लेकर एक राज्य स्तरीय सलाहकार कमेटी का गठन किया जा रहा है, यह कमेटी राज्य के मुसलमानों की समस्याओं को ना सिर्फ सरकार तक पहुंचाएगी बल्कि अगर कहीं कोई ना इंसाफी होती है तो पीडि़त लोगों की मदद भी करेगी। शाही इमाम ने कहा कि यह कमेटी पंजाब के अलग-अलग धर्मो के मुख्य स्थानों पर जा कर आपसी तालमेल को और बढ़ाएगी। शाही इमाम ने कहा कि पंजाब हजारों सालों से गुरुओं, पीरो, ऋषियों-मुनियों की धरती है यहां पर धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
Advertisement
बाक्स
Advertisement
शाही इमाम के नेतृत्व में समाज एकजुट है
Advertisement
ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में हुई राज्य स्तरीय मीटिंग में पंजाब के 23 जिलों से आए हुए सभी मुस्लिम वक्ताओं ने अपने संबोधन के बीच इस बात का ऐलान किया कि पंजाब के 25 लाख मुसलमान अपने धार्मिक नेता मौलाना मुहम्मद उसमान लुधियानवी शाही इमाम पंजाब के नेतृत्व में एकजुट है। उन्होनें कहा कि शाही इमाम साहिब ने जब भी हमें कोई आदेश दिया है हमने उसे माना है और भविष्य में भी जब कभी शाही इमाम जी देश और कौम व सामाजिक भाईचारे के लिए जो भी ऐलान करेगें समाज उस पर साथ खड़ा होगा। वर्णनयोग है कि राजनीतिक पार्टीयों से संबध रखने वाले मुस्लिम मौजूद थे, जिनमें खासकर आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब हज कमेटी के चेयरमैन मुफ्ती ए आजम पंजाब मुफ्ती मुहम्मद खलील कासमी, और डेराबस्सी से डेरबस्सियम मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के सदस्य मेजर अली,मोहम्मद अफसर, मोहम्मद नदीम,मोहम्मद मुनीर, मोहम्मद सिराज,विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement