AtalHind
खेल (sports)

जिला स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में छाए आदर्श स्कूल के विद्यार्थी

जिला स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में छाए आदर्श स्कूल के विद्यार्थी
अम्बाला, पूर्ण सिंह
जूडो कराटे में नाहरा देहरा आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे जिला स्तरीय कंपटीशन को जीत कर राज्य स्तरीय पर पहुंचे। नायरा स्पोर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेन्ट ट्रस्ट की ओर हिंदू पब्लिक स्कूल जगाधरी में थर्ड ओपन डिस्ट्रिक्ट कॉम्पीटिशन करवाया गया। जिसमें जिले के अलग-अलग स्कूलों ने अपना योगदान दिया।

 

ट्रस्ट के प्रेसिडेंट ने बच्चों को खेलों से संबंधित प्रोत्साहित किया ताकि बच्चे नशे जैसी बीमारी से बच सके। इस जिला टूर्नामेंट में 550 बच्चों ने अपना दमखम दिखाया जिसमें आदर्श स्कूल ने 23 गोल्ड 4 सिल्वर तथा एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर निकुंज,आरजू, कशिश,  शगुन ,अंशिका, पावनी, परमीत, कनिका निहारिका, सुनीत, ओंकार, इश्मीत, सोमांशु, दीपांशु, प्रिंस ,चेतन, यश, मयंक  आदि प्रथम स्थान पर रहे। यह सभी गेम्स महासचिव युवराज कुमार व कोच अजय कुमार की देखरेख में करवाए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बच्चों को बधाई दी व उनका हौसला बढ़ाया।

Advertisement

Related posts

कलायत में खेल स्टेडियम नहीं होने से खफा युवा वर्ग ने निकाला रोष मार्च 

admin

जनता के आग्रह’ नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के चलते बदला गया राजीव गांधी खेल रत्न का नाम

admin

अंधेरगर्दी का हरियाणा में सबसे विलक्षण नजारा,एथलेटिक ट्रैक के बीचों-बीच मैदान में छोड़ दिया  बिजली का खंभा

admin

Leave a Comment

URL