AtalHind
सिरसाहरियाणा

स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह

स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह

सिरसा। प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण न्यास (रजि.) के अंतर्गत संचालित स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में नेहरू पार्क स्थित आरकेपी स्कूल में 199वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पंकज रहेजा व उनकी धर्मपत्नी प्रिया रहेजा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वजीत बहल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा ओरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया। एक जरूरतमंद विद्यार्थी को 2 हजार रूपये की मासिक सहायता प्रदान की। ओम बहल व सर्वजीत बहल के पिता की पुण्यतिथि अवसर पर सभी को एक एक कंबल वितरित किया गया और समिति द्वारा एक विशेष बच्ची की अस्थियां हरिद्वार ले जाने के लिए 2 हजार रुपए का सहयोग परिवार को दिया गया। अतिथियों ने न्यास द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यातिथि ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम कर रही है। जरूरतमंदों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है और सुखद अहसास की अनुभूति होती है जब सिरसा जैसी पावन धरा पर जनकल्याण न्यास संस्था निरंतर समाजसेवा कर रही है। इस दौरान चाय, समोसे व लड्डू भी वितरित किए। कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, राजू शर्मा, सतीश आर्य का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, ओम बहल, कृष्णा देवी व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया, वहीं पार्षद सुनील बहल ने देश भक्ति के गीत गाकर देश प्रेम का संदेश दिया। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल, सचिव रमेश कथूरिया व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्याम कामरा, राजेंद्र कुमार अनाज मंडी वाले, दाताराम वाल्मीकि, रवि अरोड़ा एम.आर., व्यापारी नेता सुभाष कुक्कड़, सोहन लाल सचदेवा, वन विभाग से गौरव परुथी,जतिन अरोड़ा, अभिमन्यु सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के प्रधान व पदाधिकारियों ने आरकेपी स्कूल के प्रिंसिपल संजीव सिंगल का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पटौदी एसएमओ का पद, क्या हरियाणा सरकार भी ऊंचा है ! तहसीलदार के हाथों बंटवाये अशोक स्तंभ वाले प्रमाण पत्र

atalhind

हरियाणा में पहली और तीसरी कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी

atalhind

विधायक लीला राम ने हलके में विकास कार्यों की लिखी नई इबारत : गौरव पाडला

admin

Leave a Comment

URL