AtalHind
चण्डीगढ़ (Chandigarh)

हरियाणा में 34 हजार बच्चों को स्कूल वापिस लाने में गुरुजी की छूट रहे पसीने, जानिए क्या है मामला

चंडीगढ़: हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षा विभाग ने 100 प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चों को वापस लाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में पढ़ाई बीच में छोड़ चुके सभी 34 हजार बच्चों को फिर से स्कूल में दाखिल कराने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं।

शिक्षक गांव, वार्ड व गली-मोहल्ले में ढूंढ रहे बच्चे
जनवरी के शीतकालीन अवकाश के दौरान विभाग द्वारा सर्वेक्षण के जरिये स्कूल छोड़ चुके बच्चों का डाटा जुटाया गया था। अधर में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों की सूची प्राबधान पोर्टल पर भी जिलावार अपलोड की गई है। प्रवेश उत्सव के तहत शिक्षक गांव, वार्ड व गली-मोहल्ले में पहुंचकर ड्रॉप आउट बच्चों को ढूंढ़ रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को उन बच्चों की सूची थमाई गई है, जो स्कूल छोड़ चुके हैं।

15  तक भेजी जाएगा Report
शिक्षा निदेशक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षकों द्वारा स्कूलों से वंचित क्षेत्रों, निर्माण स्थलों, ईंट भट्ठों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की अधिक आबादी वाले क्षेत्रों, बेघर बच्चों, भिखारियों, अनाथ बच्चों, प्रवासी बच्चों, विमुक्त/आदिम जनजातीय समूहों को 100 प्रतिशत कवरेज किया जाएगा। 15 अप्रैल तक जिलावार निदेशालय को रिपोर्ट भेजनी होगी।

Advertisement

Related posts

singer Masoom Sharma-हरियाणा बीजेपी सरकार ने   हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को लपेटा   ?

atalhind

खट्टर ने कहा, ‘चिंता मत करो…जब आप वहां (जेल में) एक महीने, तीन महीना या छह महीना रहोगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इतिहास में नाम दर्ज होगा.’

admin

हरियाणा के इन शहरों में बनाए जाएंगे रामलीला मैदान, विधानसभा में दी जानकारी

atalhind

Leave a Comment

URL