AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

राकेश यादव को मातृ शोक

पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव को मातृ शोक
64 वर्ष की उम्र में श्रीमती सरीना देवी ने ली अंतिम सांस
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पाटोदी पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष इच्छापूरी गांव के रहने वाले राकेश यादव की माता  श्रीमती सरीना देवी का देहावसान हो गया है । श्रीमती सरीन देवी पत्नी श्री नंदलाल ने 64 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली । समाज और ग्रामीण परिवेश में स्वर्गीय सरीना देवी हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपना योगदान अंतिम समय तक देती रही।
Advertisement
पाटोदी पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव की माता श्रीमती सरीना देवी के देहावसान पर क्षेत्र के प्रबुद्ध ग्रामीण राजनेताओं एवं अधिकारियों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को दुख सहने की परमपिता परमेश्वर से कामना की है। श्रीमती सरीना देवी अपने पीछे भरे पूरे परिवार में पुत्र राकेश यादव और पुत्रवधू लक्ष्मी देवी पुत्र जॉनी यादव और पुत्रवधू सरोज पुत्र हर्ष यादव आयुष यादव तथा पौत्री नायरा यादव का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है ।
Advertisement
स्वर्गीय श्रीमती सरीना देवी ग्रामीण क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्य के लिए विशिष्ट पहचान के साथ सक्रिय रही । उन्होंने अपने गांव के साथ-साथ अन्य गांव में भी सामाजिक बुराइयों को दूर करने में अपना योगदान देते हुए देहात की सामाजिक और पारिवारिक परंपरा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने उनके निधन को ग्रामीण जनजीवन के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
Advertisement

Related posts

कैथल मार्केट कमेटी के कर्मचारियों को कमरों से बाहर कर कार्यालय को किसानो ने लगाया ताला 

admin

भारत ग्लूकोज में ऑपरेटर की टैंक में गिरने से मौत, टैंक काटकर निकाला बाहर

admin

असंध के गांव थरी के  बलिंद्र की दर्दनाक मौत ,महिला स्वेता उर्फ स्वीटी (29) गंभीर रूप से घायल

atalhind

Leave a Comment

URL