अमेरिका में करनाल के कोहंड गांव के नितिन मित्तल की मौत
Son’s death in America करनाल. हरियाणा के करनाल के कोहंड गांव के युवक की अमेरिका में मौत हो गई. टेक्सास शहर में नितिन मित्तल की सड़क हादसे मे जान गई. डेढ़ साल पहले ही नितिन वर्क परमिट से अमेरिका में गया था, जहां पर वह एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था. बेटे की मौत की सूचना के बाद माता-पिता सहित पूरे गांव में मातम पसर गया. चाचा अशोक मित्तल ने बताया कि उनका भतीजा नितिन डेढ़ साल पहले ही वर्क परमिट पर गया था. अमेरिका से फोन आया कि नितिन की गाड़ी टेक्सास शहर में पेड़ से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.नितिन के मौत की सूचना बाद परिवार में रिश्तेदरों और ग्रामाणी की भीड़ लगी है. सभी सरकार व प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि उनके बेटे का जल्द से जल्द इंडिया लाया जाए. ताकि यहां पर वह अपने रिति रिवाज के अनुसार अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें.
Advertisement