AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़शिक्षा

GURUGRAM NEWS-दीप्ति रोहिल्ला ने यूपीएससी में 39वां रैंक हासिल किया

दीप्ति रोहिल्ला ने यूपीएससी में 39वां रैंक हासिल किया
रोहिल्ला टांक समाज की ओर से फूलचंद वर्मा,  महताब सिंह ने दी बधाई
Advertisement
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी दी शुभकामनाएं
दीप्ति रोहिल्ला ने यूपीएससी में 39वां रैंक हासिल किया
अटल हिन्द ब्यूरो /फतह सिंह उजाला
Advertisement
गुरुग्राम। यूपीएससी की परीक्षा में 39वां रैंक हासिल करने वाली दीप्ति रोहिल्ला पुत्री अंजू रोहिल्ला एवं कमल सिंह रोहिल्ला को रोहिल्ला टांक क्षत्रिय सभा गुरुग्राम के फूलचंद वर्मा व उपप्रधान महताब सिंह रोहिल्ला ने घर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। Deepti Rohilla secured 39th rank in UPSC
वर्तमान में मारुति कुंज गुरुग्राम में रह रहे कमल सिंह रोहिल्ला मूलरूप से दिल्ली के टीकरी कलां गांव के रहने वाले हैं। मारुति उद्योग में सीनियर इंजीनियर कमल सिंह ने बेटी दीप्ति रोहिल्ला को अच्छी शिक्षा दिलाकर यूपीएससी की तैयारी कराई और दीप्ति ने अपना टैलेंट दिखाते हुए ऑल इंडिया 39वां रैंक हासिल किया है। फूलचंद वर्मा व महताब सिंह रोहिल्ला ने दीप्ति रोहिल्ला को घर पहुंचकर बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को समाज में आगे बढ़ाने के लिए अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है। हर समाज में बेटियों को शिक्षित किया जाना बहुत जरूरी है। क्योंकि हमारी बेटियों ने हमारा नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरे रोहिल्ला टांक समाज की ओर से दीप्ति एवं उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी। दीपित के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Advertisement
व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भी दीप्ति रोहिल्ला को यूपीएसपी में 39वां स्थान मिलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां प्रतिभावान हैं, यह यूपीएससी के परिणाम में फिर से साबित हो गया। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि बेटियों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।
Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री का बुलडोज़र चल रहा है 108 मज़ारें ध्वस्त कर दी गईं: गुजरात गृह मंत्री

editor

जीरकपुर के ओल्ड कालका रोड की हालत खस्ता प्रशासन सो रहा है कुंभकर्णी नींद

atalhind

सफीदों में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत 

admin

Leave a Comment

URL