AtalHind
क्राइम

कार ने मारी टक्कर, 4 पलटियां खाकर किनारे पर पलटी, तीन वाहन क्षतिग्रस्त

कार ने मारी टक्कर, 4 पलटियां खाकर किनारे पर पलटी, तीन वाहन क्षतिग्रस्त

तरावड़ी, 11 सितम्बर (ATAL HIND .COM)। तरावड़ी जीटी रोड के पास दो कारों और एक कैंटर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद वाहन चालकों की जान बाल-बाल बच गई। लेकिन तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार पंचकुला की ओर से दिल्ली जा रहे रविन्द्र की कार तरावड़ी की तरफ से जा रहे राजेश की कार से टकरा गई। पंचकुला की ओर आ रही कार की गति अधिक होने के कारण कार ने चार पलटे खाए और डिवाईडर से टकराती हुई यह कार जीटी रोड किनारे खादानों में जा गिरी। वहीं दूसरी कार कैंटर से टकराती हुई, डिवाईडर पर चढ़ गई। आसपास के लोग तुरंत जान बचाने के लिए दौड़े। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कारों को साईड में करवाया। हादासे के बाद कुछ देर तक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी। जानकारी देते हुए वाहन चालक राजेश निवासी तरावड़ी ने बताया कि वह तरावड़ी से करनाल जा रहा था लेकिन जैसे ही वह सर्विस लेन से जीटी रोड पर चढ़ा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार डिवाईडर पर चढ़ गई। साथ चल रहे कैंटर ने भी उसकी कार को साईड मार दी। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र यह रहा कि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Advertisement

Related posts

पुण्डरी पोलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री सुलझाई

admin

गुहला-चीका(कैथल) में 9.80 लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार बदमाश

admin

कैथल पोलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बना जालसाजी करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये 

admin

Leave a Comment

URL