AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़राजनीतिहरियाणा

GURUGRAM NEWS-नॉनस्टॉप घोषणा वाली बन गई, नायब सैनी सरकार :पर्ल चौधरी

घोषणाओं को लेकर सरकार और जनता में बना असमंजस
Advertisement
कांग्रेस के बढ़ते और मजबूत जनाधार से बौखलाई भाजपा
भाजपा ने आम जनता को घोषणा के भ्रम जाल में उलझाया
Advertisement
11 अगस्त संडे को पटौदी में हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी । जैसे-जैसे हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है , वैसे ही हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार ताबड़तोड़ घोषणा करने में लगी है । हरियाणा की भाजपा सरकार सही मायने में नॉनस्टॉप घोषणा वाली सरकार बन गई है । इस बात से भी इनकार नहीं की भाजपा नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार घोषणा करने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा ले। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव श्रीमती पर्ल चौधरी ने अपने पटौदी ऑफिस पर पत्रकार चर्चा के दौरान कही।
Advertisement
उन्होंने कहा भाजपा और भाजपा नेताओं में ही बीते एक दशक के दौरान भाजपा सरकार के किए गए कार्यों को लेकर विश्वास नहीं है । पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाले कांग्रेस सरकार में किए गए विकास कार्यों का बखान किया गया। इसी कड़ी में हरियाणा की भाजपा सरकार के द्वारा एक के बाद एक नॉनस्टॉप ताबड़तोड़ घोषणाएं की जा रही है । कांग्रेस नेत्री चौधरी ने कहा हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के प्रति आम जनमानस के मजबूत विश्वास और बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए भाजपा सहित भाजपा के नेताओं में खलबली मची हुई है । आज हरियाणा में शायद ही कोई ऐसा सरकारी विभाग होगा, जिसमें कर्मचारी आंदोलन करने के लिए मजबूर नहीं हो। पिछले लगभग एक पखवाड़े से एनएचएम भी अपनी मांगों को पूरा किया जाने के लिए हड़ताल के लिए मजबूर है । उन्होंने कहा हरियाणा प्रदेश से विधानसभा चुनाव में भाजपा की विदाई को देखते हुए भाजपा सरकार के द्वारा जिस प्रकार की घोषणाएं की जा रही है, उनसे भाजपा और आम जनमानस दोनों में ही असमंजस भी बना हुआ दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने हरियाणा मांगे हिसाब कांग्रेस की पदयात्रा के संदर्भ में बताया 11 अगस्त संडे को यह पद यात्रा पटौदी में पहुंचेगी । इस पदयात्रा को लेकर पटौदी क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा जिस प्रकार की घोषणाएं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा की जा रही है , वह घोषणा और आश्वासन नेता प्रतिपक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोकसभा चुनाव के समय से ही प्रदेश की जनता से करते आ रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाने का कांग्रेस पार्टी का वादा है । इसी प्रकार से 300 यूनिट बिजली बीपीएल परिवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी । बुजुर्गों को 6000 पेंशन देने के साथ ही जरूरतमंद गरीब परिवारों को 100 गज के प्लांट और मकान बनाकर देने का भी कांग्रेस के द्वारा वादा किया गया है। ठेका प्रथा को खत्म करके ठेके पर लगे कर्मचारियों को पक्का करने के साथ ही हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 200000 नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी।
Advertisement
उन्होंने कहा नॉनस्टॉप हरियाणा का प्रचार करने वाली भाजपा सरकार के मुखिया और इसके मंत्रीगण पूरे प्रदेश में नॉन स्टॉप आवागमन तक नहीं कर पाएंगे। सबसे अधिक राजस्व देने वाले जिला गुरुग्राम और गुरुग्राम के देहात के क्षेत्र में सड़कों का बहुत बुरा हाल है । सड़कों की इतनी अधिक खस्ता हालत है कि नियमित रूप से दुर्घटनाएं अथवा हादसे होते रहते हैं । जिस प्रकार से नॉनस्टॉप घोषणा की जा रही है , इस बात से भी इनकार नहीं कि जल्द ही हरियाणा में भाजपा सरकार के मुखिया का घोषणा वाला पिटारा भी खाली हो जाए। प्रदेश की जनता लोकलुभावन घोषणा और वादे के मकडजाल में उलझाने वाली नहीं है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

आखिर 30 रूपये चुराने वाला वांछित अपराधी 25  साल बाद  गिरफ्तार हो गया

admin

सीवन पुलिस ने किये 3 मामलों में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, 102.5 बोतल हथकढ़ी शराब, 130 लीटर लाहण, तथा तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद

admin

हरियाणा में न तो पुस्तकें उपलब्ध और न ही छात्रों के खाते में पैसे आये

atalhind

Leave a Comment

URL