कैथल पोलिस ने 23 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 3.50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर फोन मालिकों को वापस किये
23 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 3.50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन पुलिस द्वारा किए गये टै्रस,
एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा फोन मालिकों को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में लौटाए गये उनके गुमशुदा फोन,
फोन मिलने की उम्मीद गंवा चुके व्यक्तियों द्वारा जताया गया कैथल पुलिस का आभार,
निजी डेटा और अन्य जानकारी सेव होने के कारण गुम हुए मोबाइल फोन की अहमियत उसकी कीमत से कहीं अधिक : सतनारायण चंदाना, चालक हरियाणा रोड़वेज कैथल
कैथल, 16 जुलाई (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल ) पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही एक स्पैशल मुहीम के तहत साइबर सैल कैथल पुलिस द्वारा 23 व्यक्तियों के गुमशुदा मंहगे मोबाइल फोन ट्रैसआउट करके बरामद कर लिए गये। जिन्हें 16 जुलाई को एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में उनके मालिको के सुपूर्द कर दिया गया। बरामद किए गये सभी 23 मोबाइल फोन करीब 3 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य के आंके गए है। बरामद किए गए फोन के मालिकों में व्यापारी, मजदूर, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, कालेज विधार्थी, घरेलू महिला, किसान व दुकानदार तथा आम पुरुष व महिलाएं शामिल है। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे।
पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश की अनुपालना करते हुए एसआई सत्यवान की अगुवाई में साईबर सैल द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्यिों को ट्रैस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिश हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे। जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पुलिस द्वारा करीब 3 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के 23 मोबाइल फोन जब्त कर लिए गये थे। उक्त सभी मोबाइल फोन शुक्रवार की दोपहर एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में एक साधारण कार्यक्रम के दौरान उनके मालिकों को सौंप दिए गये।
कार्याक्रम दौरान एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा की किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढुंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है। हमारी साइबर सैल टीम ऐेसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आईएमईआई नंबर द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से लोकेशन को ट्रेस करती हैं। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस निरंतर लापता फोन को ढूंढ रही है।
पुलिस टीम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लापता/गुम/चोरी हुए फोन का पता लगाने के लिए इनके एक्टिवेट होने तक लगातार ट्रैक करती रहती है। एसपी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपना मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के गुम या चोरी होने पर किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचने के लिए ऐसे मामलों की रिपोर्ट तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में अवश्य करें। इस मौके पर अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का आभार प्रकट करते हुए थक नहीं रहे थे।
बॉक्स :
पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि हरियाणा रोड़वेज कैथल डिपो में कार्यरत सतनारायण निवासी चंदाना हाल वासी फ्रैंडस कालोनी कैथल का स्मार्ट मोबाइल फोन नरवानियां बिल्डिग के पास उसके लोयर से गिरकर गुम हो गया था। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उसके गुम हुए मोबाइल फोन में उसका निजी डेटा और अन्य जानकारी सेव होने के कारण उसके लिए फोन की अहमियत उसकी कीमत से कहीं अधिक है, जिसे पुलिस द्वारा बरामद करने उपरांत वह इसे पुलिस का तोहफा मान रहा है।
घरेलु महिला सुनीता पत्नी सुरेश निवासी बलराज नगर कैथल का मोबाइल फोन ढांड रोड़ के आसपास गुम हो गया था। इसी प्रकार पंजाब के पटियाला निवासी बलविंद्र सिंह का एंड्रायल फोन थाना गुहला अंतर्गत क्षेत्र में उस समय गुम हो गया, जब वह अपनी मलिकपुर स्थित किसी रिश्तेदारी में जा रहा था। मजदूरी का धंधा करने वाले यूपी निवासी कंवरपाल हाल निवासी डिफैंस कालोनी कैथल, विकाश निवासी हरसौला, बलविंद्र निवासी बदसुई, चंदन निवासी प्यौदा रोड़, विक्रम निवासी चंदाना गेट, सपना पुत्री पान्नु निवासी चंदाना, राहुल निवासी अर्जुन नगर, जोगिंद्र व विरेंद्र निवासी एसबीआई बैंक तलाई बाजार कैथल, आशा देवी पत्नी सोनु निवासी सीवन, विशाल निवासी रोहेडिय़ा, एसपीओ महाबीर सिंह सिटी कैथल, संजू निवासी शुगर मिल कालोनी, सुखविंद्र निवासी ढ़ाकल, रामफल निवासी वजीर नगर कैथल, राजेश निवासी कुरुक्षेत्र, प्यारे लाल निवासी भानपुरा, अनिल निवासी सुभाष नगर, मनोज निवासी सिरटा रोड़ तथा बलविंद्र कौर पत्नी रामकुमार निवासी पुंडरी
के कहीं पर गुम हुए मोबाइल फोन पुलिस द्वारा टै्रस करके उनके सुपूर्द कर दिए गये।
Advertisement